Haryana Traffic Advisory: पंजाब में पुलिस और किसानों के बीच चल रही खींच तान के बाद अब हरियाणा पुलिस भी शंभू बॉर्डर पर अलर्ट हो गई है. हरियाणा से पंजाब की तरफ जाने वाले शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने न केवल अपना पहरा बढ़ा दिया है, बल्कि बैरिकेडिंग भी कर दी है. इतना ही नहीं पुलिस ने लगभग 1 किलोमीटर पहले ही रूट डायवर्ट कर दिया है.
शंभू बॉर्डर की तरफ जाने वाले हाईवे बंद
पुलिस ने लगभग 1 किलोमीटर पहले ही रूट डाइवर्ट कर शंभू बॉर्डर की तरफ जाने वाले हाईवे को पूरी तरह से बंद कर दिया है. ट्रैफिक पुलिस, SHO जोगिंदर सिंह की मानें तो उन्हें आला अधिकारियों ने आदेश दिए हैं कि किसी भी हाल में ट्रैफिक को शंभू बॉर्डर की तरफ न जाने दिया जाए. लिहाजा उन्होंने ट्रैफिक को पीछे से ही डायवर्ट कर दिया है और किसी को भी शंभू बॉर्डर की तरफ जाने नहीं दिया जा रहा है.
शंभू बॉर्डर पर किसानों के पक्के मोर्चे को हटाया
बता दें कि किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने के बाद पंजाब पुलिस शंभू बॉर्डर पर एक्शन मोड में हैं. पुलिस ने किसानों के पक्के मोर्चे को हटाने का काम शुरू कर दिया. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया. कुछ किसान मौजूद थे, उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया और JCB की मदद से किसानों द्वारा बनाई गई पक्के स्टेज व शेल्टरों को हटा दिया. पंजाब पुलिस के DIG ने बताया कि किसानों की कई दौर की बातचीत सरकार से हुई थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. अब बहुत हो चुका पंजाब को इसका नुकसान हो रहा था. यह आंदोलन पूरी तरह गैर कानूनी था. अब इसे हटा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: खनौरी-शंभू और दाता सिंह वाला बॉर्डर पर पुलिस की 6 कंपनियां तैनात, हिरासत में 50 किसान
हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर पुलिस की 6 टुकड़ियों की तैनाती
दरअसल, बुधवार को सुबह केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से किसान नेताओं की दिनभर बैठक हुई. पहले केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों से बैठक हुई. उसके बाद पंजाब सरकार के साथ बैठक हुई और 4 मई के लिए बैठक की अगली तारीख भी तय हुई. मगर बैठक खत्म होने के बाद पंजाब पुलिस ने जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंढेर, अभिमन्यु कोहाड़ समेत आंदोलन कर रहे सभी प्रमुख किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया. वहीं हरियाणा-पंजाब के दाता सिंह वाला बॉर्डर पर जींद पुलिस 6 टुकड़ियों की तैनाती की है. डीएसपी नरवाना अमित भाटिया कमान संभाले हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद