trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02707938
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: 14 अप्रैल को हिसार और यमुनानगर के लोगों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, विकसित हरियाणा की ओर एक कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा के लोगों को बड़ी सौगात देने के लिए पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री इस दिन यमुनानगर में 800 मैगावाट क्षमता की थर्मल यूनिट का शिलान्यास और हिसार में एयरपोर्ट का उद्घाटन व नए टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे.

Advertisement
Haryana News: 14 अप्रैल को हिसार और यमुनानगर के लोगों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, विकसित हरियाणा की ओर एक कदम
Zee Media Bureau|Updated: Apr 06, 2025, 06:10 PM IST
Share

Haryana News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा के लोगों को बड़ी सौगात देने के लिए पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री इस दिन यमुनानगर में 800 मैगावाट क्षमता की थर्मल यूनिट का शिलान्यास और हिसार में एयरपोर्ट का उद्घाटन व नए टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे. इन विकास कार्यों के जरिए प्रधानमंत्री विकसित भारत व विकसित हरियाणा की महत्वपूर्ण कड़ी को जोड़ने का कार्य करेंगे. इसको लेकर सीएम नायब सैनी ने रविवार को कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बिजली वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है. रेलवे हो या सड़कों पर चलने वाले इलैक्ट्रिक व्हीकल हम हर चीज में बिजली पर निर्भर हैं. उन्होंने कहा कि यमुनानगर में प्रधानमंत्री जिस 800 मैगावाट क्षमता की थर्मल यूनिट की आधारशिला रखेंगे, उसे भारत हैवी इलैक्ट्रिक्ल लिमिटेड (BHEL) द्वारा बनाया जा रहा है और इसके निर्माण पर 7272 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस यूनिट का कार्य वर्ष 2028 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुनानगर व हिसार में दोनों स्थानों पर कार्यक्रमों में कोई कमी न रहे इसके लिए उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग की है और सभी तैयारियों का जायजा लिया है. कार्यक्रम की तैयारियों पर संतोष जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों स्थानों पर हरियाणा के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत करने को आतुर हैं. प्रदेश को मिलने वाली विकास की इन सौगातों का प्रदेश ही नहीं देश के लोगों को भी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत के बाद हाल ही में स्थानीय निकाय चुनावों में भी भाजपा को बड़ी जीत मिली है. ऐसे में प्रदेश का विकास अब ट्रिपल गति से दौड़ेगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इसी गति को बढ़ाने के लिए प्रदेश में पहुंच रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Haryana:PM मोदी के हरियाणा दौरे के लिए 5000 BJP कार्यकर्ताओं की लगी ड्यूटी: OP धनखड़

उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर तैयार किए जा रहे पंडाल, वीआईपी गैलरी, मीडिया गैलरी, पार्किंग, कार्यक्रम स्थल पर पीने के पानी व शौचालयों की व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिए कि पार्किंग व्यवस्था बेहतर हो और कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से आने वाले लोगों को दिक्कत न हो इसकी व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ पार्किंग स्थलों पर भी पीने के पानी की व्यवस्था की जाए.

इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल कौशिक, हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, विधायक यमुनानगर घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवर पाल, नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी, आयुक्त एवं सचिव विकास एवं पंचायत  विभाग डॉ. अमित अग्रवाल, महानिदेशक सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के.मकरंद पांडुरंग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. 

INPUT: VIJAY RANA

Read More
{}{}