trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02753218
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana Water: नंगल डैम बैराज पर जड़ा ताला और BBMB अधिकारी को रोका, पंजाब CM भगवंत मान बोले- हरियाणा को नहीं मिलेगा पानी

Haryana Water Crisis: नंगल डैम बैराज को जाने वाले रास्ते पर लोग धरने पर हैं और बैराज के गेट खोलने के लिए जो रास्ता जाता है उस के गेट को ताला लगाकर बंद कर दिया हैं. इसके साथ ही बैराज के ऊपर जाने वाली सीढ़ियों के गेट को भी ताला लगा कर बंद किया हुआ है. साथ ही कोर्ट के आदेश के बाद भी बीबीएमबी अधिकारी को भी रोका गया. 

Advertisement
Haryana Water: नंगल डैम बैराज पर जड़ा ताला और BBMB अधिकारी को रोका, पंजाब CM भगवंत मान बोले- हरियाणा को नहीं मिलेगा पानी
Zee Media Bureau|Updated: May 11, 2025, 04:55 PM IST
Share

Haryana Water Crisis: हरियाणा को पानी देने के मामले को लेकर नंगल डैम बैराज, जहां पर भाखड़ा डैम से पानी आता है उस पर लोगों ने आज धरना लगा दिया. इसका कारण यह था कि रविवार सुबह BBMB के कार्यकारी अधिकारी कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए पानी छोड़ने के लिए आए. लोगों ने उन्हें घेर लिया और आगे नहीं आने दिया. इस अवसर पर पंजाब सरकार में मंत्री हरजोत सिंह बैंस पहुंचे. उसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे और उन्होंने कहा कि पंजाब के पास कोई पानी नहीं है. 20 मई के बाद हरियाणा अपने हिस्से का पानी ले सकता है. 

नंगल डैम बैराज को जाने वाले रास्ते पर लोग धरने पर हैं और बैराज के गेट खोलने के लिए जो रास्ता जाता है उस के गेट को ताला लगाकर बंद कर दिया हैं. इसके साथ ही बैराज के ऊपर जाने वाली सीढ़ियों के गेट को भी ताला लगा कर बंद किया हुआ है. 

इस मौके पर धरने में मौजूद पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने कहा कि पुरानी सरकारों की गलतियों का खामियाजा पंजाब को भुगतना पड़ रहा है. हरियाणा उन्हीं की गलतियों के कारण आज दबाव बना रहा, लेकिन पानी बिलकुल नहीं दिया जाएगा. क्योंकि पंजाब के पास देने के लिए पानी नहीं है.

जबसे पानी का मुद्दा उठा रहा तब से ही पंजाब यूनिवर्सिटी बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर संजीव गौतम नंगल डैम के बैराज पर चौबीस घंटे बैठकर पहरा दे रहे हैं. जब भी कोई BBMB का अधिकारी आता है तो सबसे पहले उनके साथ ही उसका सामना होता है. आज भी जब BBMB के कार्यकारी अधिकारी आए तो उनको भी यहां पर रोका गया और पूछा गया कि आप यहां क्यों आए हैं तो उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश हैं. पानी छोड़ने के लिए इस पर उन्हें हाईकोर्ट के आदेश दिखाने को कहा गया लेकिन उनके पास कोई भी आदेश नहीं था. इसकी भनक लगने के बाद आसपास के लोग आ रहे और सड़क पर धरना लगा दिया और ताले लगा दिए. 

नांगल डैम पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, उन्होंने (हरियाणा) एक बार फिर पानी चोरी करने की कोशिश की. लोगों ने उन कोशिशों को नाकाम कर दिया, लेकिन बीजेपी हर रोज बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) को यहां भेजती है. उन्होंने कहा कि पंजाब सीमा पर लड़ रहा है. हमें कहां ध्यान देना चाहिए, वहां या यहां? वे (बीबीएमबी) हर रोज यहां आते हैं. यह बुरा है, लेकिन हम उनकी साजिशों को कामयाब नहीं होने देंगे. सेना ने राजस्थान में पानी मांगा, हमने रातों-रात पानी दिया. लेकिन हमारे पास और पानी नहीं है.

Input: Manoj Joshi, Abhishek Malviy

Read More
{}{}