trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02360019
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana: बस की साइड लग जाने के कारण कांवड़िये का जल हुआ खंडित तो कर दिया रोड जाम

अनाजमंडी में लगे शिविर से चंद कदम ही चले थे कि रोडवेज के बस चालक ने अमन नाम के कांवड़िएं को साइड से टक्कर मार दी, जिससे उसकी कांवड़ सड़क पर गिरकर खंडित हो गई. लेकिन इस बीच बस चालक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा की कांवड़ियां ठीक है या नहीं

Advertisement
Haryana: बस की साइड लग जाने के कारण कांवड़िये का जल हुआ खंडित तो कर दिया रोड जाम
Deepak Yadav|Updated: Jul 30, 2024, 02:14 PM IST
Share

Haryana News: रादौर में आज सुबह सहारनपुर- कुरुक्षेत्र हाईवे मार्ग पर अनाज मंडी के पास रोडवेज की बस की साइड लग जाने के कारण एक कांवड़िये का जल खंडित हो गया. जिसके बाद भड़के कांवड़ियों ने हाइवे मार्ग जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लम्बी कतारें लग गई. जाम की सूचना पर मौके पर पंहुची रादौर पुलिस ने कड़ी मशक्क्त कर कांवड़ियों को मामले में कार्यवाई का आश्वाशन दिया, जिसके बाद कांवड़ियों ने जाम खोल दिया.

रोडवेज के बस चालक ने अमन नाम के कांवड़िएं को मारी टक्कर 
कैथल के कस्बा राजौंद के गांव कोटड़ा निवासी सत्यवान ने बताया कि वे रादौर अनाजमंडी में लगे शिविर से चंद कदम ही चले थे कि रोडवेज के बस चालक ने अमन नाम के कांवड़िएं को साइड से टक्कर मार दी, जिससे उसकी कांवड़ सड़क पर गिरकर खंडित हो गई. लेकिन इस बीच बस चालक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा की कांवड़ियां ठीक है या नहीं. जिससे आक्रोषित कांवड़ियों ने यहां जाम लगाया हुआ है. सत्यवान ने कहा कि उनकी मांग है कि उनका जो जल खंडित हुआ है उसे दोबारा हरिद्वार से लाया जाए और आरोपी बस चालक की पहचान कर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें: Paris olympics 2024: जो कल पाना है, उसे आज कागज पर जरूर लिखो, सरबजोत सिंह ने बताया कामयाबी का मूलमंत्र

पुलिस ने कांवड़ियों को मामले में कार्रवाई दिया आश्वाशन 
वहीं जाम की सूचना पाकर रादौर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर जाम खोलने को लेकर कांवड़ियों व उनके बीच बहस हुई. लेकिन बाद में पुलिस ने कांवड़ियों को मामले में कार्रवाई का आश्वाशन दिया, जिसके बाद कांवड़ियों ने जाम खोल दिया और वो आगे अपने गंतव्य की और बढ़ गए. थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि बस की फुटेज चेक करेंगे अगर नंबर आ जाता है तो कार्रवाई करेंगे.

कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष निर्देश
कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात को लेकर विशेष निर्देश दिए जा रहे है, लेकिन उसके बाद भी कुछ वाहन चालक वाहनों की स्पीड कम नही कर रहे है. जिससे इस प्रकार की घटनाएं हो रही है, ऐसे में पुलिस द्वारा जेएमआईटी चौक के पास वाहनों को रोककर उन्हें शहर में कम गति में चलने के निर्देश देने चाहिए.
Input: Kulwant Singh

 

Read More
{}{}