trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02724263
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: बल्लभगढ़ में अब लोगों को नहीं होगी पानी की किल्लत, बनेंगे 22 लाख की लागत से दो ट्यूबवेल

देश में मोदी , प्रदेश में नायब सिंह सैनी और फरीदाबाद में चुने हुए विधायक पार्षद और मेयर के नेतृत्व में तमाम काम किया जा रहे हैं. यह कहना है केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का.

Advertisement
Haryana News: बल्लभगढ़ में अब लोगों को नहीं होगी पानी की किल्लत, बनेंगे 22 लाख की लागत से दो ट्यूबवेल
Zee Media Bureau|Updated: Apr 20, 2025, 04:27 PM IST
Share

Ballabhgarh News: देश में मोदी , प्रदेश में नायब सिंह सैनी और फरीदाबाद में चुने हुए विधायक पार्षद और मेयर के नेतृत्व में तमाम काम किया जा रहे हैं. यह कहना है केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का. केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जीत की असल वजह यही है कि हमारा एजेंडा केवल और केवल विकास रहता है. कृष्ण पाल गुर्जर रविवार को फरीदाबाद के सेक्टर 23 के वार्ड नंबर 5 में एक करोड़ 64 लाख के विकास कार्यों का शुभारंभ किया. इस दौरान एनआईटी के विधायक सतीश फागना और स्थानीय पार्षद उनके साथ मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इलाके में एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से 32 गलियों को आरएमसी के माध्यम से बनाया जा रहा है. वही साथ ही साथ इलाके में सौंदर्यीकरण के लिए टाइल भी लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा साथ-साथ गर्मियों को देखते हुए लोगों को पानी की दिक्कत न हो इसलिए 22 लाख रुपए की लागत से दो ट्यूबवेल भी लगाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को पानी की दिक्कत से निजात मिल सके. 

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि गर्मियों के मौसम में पानी की जरूरत बढ़ जाती है, इसीलिए कई बार पानी की समस्या सामने आती है. मगर अब एक बड़ी योजना बनाई जा रही है, जिसके चलते रेनीवेल के माध्यम से अगले एक डेढ़ साल में एनआईटी विधानसभा को पानी मिलना शुरू हो जाएगा और इलाके में पानी की दिक्कत पूरी तरह खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: Delhi: टैंकर माफिया की नाक में डाली गई GPS वाली नकेल, अब जनता तक पहुंचेगा पूरा पानी

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कहा कि जल्दी ही बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलेगा, वहीं प्रदेश के अध्यक्ष की भी घोषणा होगी.

वहीं वफ्फ कानून के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ये सरकार का बेहद सराहनीय कदम है, इससे मुसलमानों का फायदा होगा और कमजोर और पिछड़े मुसलमान को राहत मिलेगी. वहीं कांग्रेस द्वारा अभी तक नेता प्रतिपक्ष न चुने जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का इंटरनल मामला है, इस पर उन्हीं को बोलना चाहिए.

Input: Amit Chaudhary 

Read More
{}{}