Haryana News: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के बुधवार को 10वें दिन की कार्यवाही चल रही है. प्रश्नकाल और शून्यकाल के बाद अब ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखे जा रहे हैं. जिसमें सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों की समस्या को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के समक्ष रखा. इस दौरान विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर और कांग्रेस विधायक डॉ. रघुवीर सिंह कादियान ने भी अपने क्षेत्र बेरी में आपराधिक मुद्दों को उठाया और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.
रघुवीर कादियान ने कहा NCRB की रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में हरियाणा बदहाल कानून व्यवस्था में 10वें नंबर पर है. बेरी हल्के में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है. फिरौती मांगते है, नहीं देते है तो रोजाना गोलियां चलती है.
उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र में कई फिरौती की घटनाएं हो चुकी हैं. जिन लोगों को फिरौती मांगी गई, इस डर से इनमें से कई लोगों ने पलायन कर लिया है. बेरी में मशहूर द्वारका मिष्ठान भंडार गूंगा हलवाई के मालिक शंकर लाल पर भी दो बार अटैक हुआ है. इस तरह के हालात है, म्युनिसिपल कमेटी के चेयरमैन को भी 3 गोलियां मारी गई.
मेरे हल्के में कुछ लड़के फाइनेंस का बिजनेस करते हैं. उन्होंने कहा कि हंसा सरपंच का लड़का फायनेंसर का काम करता है, उसी को (मंजी अहलावत) 250 लोगों की बारात के बीच में गोलियों से भून दिया गया. संत को भी थ्रेट मिला, बीगल गांव एक बैरिकेड में तब्दील कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मेरा निवेदन है कि विदेश में बैठे गैंगस्टर को लाया जाए. साथ ही जो लड़के फाइनेंस का बिजनेस कर रहे हैं, उनको सिक्योरिटी दी जाए.
ये भी पढ़ें: कैथल में 7 क्विंटल से ज्यादा विस्फोटक बरामद, बिना लाइसेंस UP से मंगवाकर बनाता था पटा
सदन में विधायक ने कहा कि मेरे हल्के बेरी के साथ भेदभाव हो रहा है. एक तरफ सीएम सबका विकास की बात करते हैं, मगर उन्होंने बेरी हल्के में कॉलेज की नींव रखी थी, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं किया गया है. बजट पर हमने सुझाव दिए, लेकिन हमारे सुझावों को तरजीह नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सीएम कहते हैं बजट पर राय दें, लेकिन हमारी कोई मांगे नहीं मानी गई. वहीं कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा डीघल गांव में जो मर्डर हुआ था, उस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है.