Haryana News: हरियाणा सरकार से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को मिलने वाले ऑफर को लेकर रेसलर योगेश्वर दत्त ने तंज कसा. पहलवान योगेश्वर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और रेसलिंग से संन्यास ले चुकी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट का नाम लिए बिना कहा कि अंहकार में आकर सम्मान राशि को सरकार के मुंह पर मारने की बात करने वाले आज उसी राशि (पैसे) को पाने के लिए विधानसभा में गिड़गिड़ा रहे हैं.
सम्मान राशि का मुद्दा
दरअसल, पेरिस ओलंपिक में विनेश के प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने सम्मान देने की बात कही थी. विनेश फोगाट ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान अपने सम्मान को लेकर सीएम नायब सैनी के सामने यह मुद्दा उठाया. विधायक विनेश फोगाट ने कहा था कि ऐलान के 8 महीने बाद भी उन्हें पुरस्सकार की सम्मान राशि नहीं मिली है.
मुंह पर मारने की बात करने वाले सरकार के सामने गिड़गिड़ा रहे
इसको लेकर योगेश्वर दत्त कहा कि विधानसभा चुनाव में विनेश ने कहा था मुझे सरकार सम्मान राशि देगी तो मैं सरकार के मुंह पर मार दूंगी. अब विधानसभा में उस राशि को लेकर कहना सरकार मुझे सम्मान राशि कब देगी, यह गिड़गिड़ाना होता है. उन्होंने कहा कि विनेश ने मेडलों को गंगा में बहाया और भारत सरकार के अवार्ड्स को जमीन पर रखकर उनका अपमान किया था.
ओलंपिक के मेडल से चूकी, षड्यंत्र
योगेश्वर ने कहा कि विनेश से सवाल करना चाहिए कि किस प्रकार से ओलंपिक के मेडल से चूकी क्या यह षड्यंत्र था. वेट कम होना खिलाड़ी की जिम्मेदारी होती है और यह अनुशासनहीनता थी.
महावीर फोगाट ने विनेश को दी नसीहत
वहीं विधायक विनेश फोगाट को ताऊ महावीर फोगाट ने भी नसीहत देते हुए कहा कि हुड्डा के मोह में जो अपने गुरु का मान-सम्मान नहीं कर सकती, उससे हरियाणा सरकार क्या उम्मीद कर सकती है. द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फोगाट ने कहा कि विनेश अपनी वाणी पर लगाम लगाए और जो बयानबाजी करें वो सोच समझ कर करें.
कांग्रेस के समय नहीं मिलते थे प्रेक्टिस के लिए मेट
साथ ही महावीर फोगाट ने योगेश्वर दत्त के बयान का समर्थन किया. महावीर फोगाट ने कहा कि आज जिस हुड्डा सरकार के विनेश फोगाट गीत गा रही है, उस सरकार में उनको इनाम राशि मिलना तो दूर प्रेक्टिस के लिए मेट तक नहीं मिले थे.
सरकार से मिले थे विनेश को तीन ऑफर
बता दें कि विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल मुकाबले तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की थी. हालांकि, फाइनल में 100 ग्राम वजन बढ़ने की वजह से वह मुकाबला नहीं खेल पाई थीं. इस पर मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने विनेश को लाभ देने की घोषणा की थी, जो उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन का सम्मान है. सरकार ने विनेश को तीन लाभ देने का प्रस्ताव रखा था. कैश के अलावा, उन्हें ग्रुप ए OSP नौकरी और HSVP से प्लॉट का ऑफर दिया गया है. क्योंकि विनेश अब विधायक हैं, इसलिए सरकार ने उनसे पूछा गया था कि वे इनमें से कौन सा लाभ लेना चाहेंगी.