Haryana News: पाकिस्तानी जासूस नोमान ईलाही की गिरफ्तारी के बाद अब तक इस मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क के मामले में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद अब एक और यूट्यूबर सुर्खियों आ गए हैं. यह यूट्यूबर नवांकुर धनखड़ हैं, जो अपने यूट्यूब चैनल डॉक्टर यात्री के लिए जाने जाते हैं. नवांकुर धनखड़ पर जासूसी के आरोप लग रहे हैं और यह मामला अब तक बढ़कर 8 आरोपियों की गिरफ्तारी तक पहुंच चुका है.
इस कारण लगा जासूसी का आरोप
बता दें कि पिछले साल मार्च में, नवांकुर धनखड़ पाकिस्तानी दूतावास की नेशनल डे पार्टी में शामिल हुए थे, जिसमें ज्योति मल्होत्रा भी मौजूद थीं. पार्टी में ज्योति पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश के साथ फ्रेंडली तरीके से मुलाकात करती नजर आ रही थी. इसके बाद ज्योति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नवांकुर के साथ एक सेल्फी भी पोस्ट की थी. इन्हीं सब सेल्फी और दूसरे सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से उन पर जासूसी का आरोप लगा है.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad: थूक लगाकर कर दी फेस मसाज,वीडियो वायरल होने के बाद सैलून कर्मचारी गिरफ्तार
अभी मैं आयरलैंड में हूं-नवांकुर धनखड़
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद, नवांकुर धनखड़ की पाकिस्तान यात्रा को लेकर और अधिक सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ये माना है कि वह भी पाकिस्तान जा चुके हैं. वहां के कई स्थानों पर घूमें हैं, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट किया है. इस कारण उनके ऊपर भी जासूस होने के आरोप लगने लगे. इसके बाद, नवांकुर ने एक वीडियो पोस्ट कर अपनी स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि वह इस समय आयरलैंड में हैं और अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो भारतीय पुलिस उन्हें एयरपोर्ट पर ही पकड़ कर जेल में डाल दे.
Input- RAJ TAKIYA