Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले में ब्रज मंडल शोभा यात्रा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर इंटरनेट और बल्क SMS सेवाओं को 24 घंटे के लिए अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है. यह प्रतिबंध 13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक लागू रहेगा. हालांकि, बैंकिंग से जुड़े मैसेज और मोबाइल रिचार्ज से संबंधित SMS सेवाएं पहले की तरह सुचारू रूप से जारी रहेंगी, ताकि जरूरी सेवाओं में कोई व्यवधान न आए. यह फैसला कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाह या गलत सूचना के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है. इस संबंध में आदेश हरियाणा सरकार के गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जारी किए गए हैं. प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है.
अधिक जानकारी आने पर खबर अपडेट की जाएगी