trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02863744
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Ambala News: अंबाला में एयरपोर्ट का उद्घाटन इसी माह, अयोध्या-लखनऊ समेत यहां के लिए शुरू होंगी उड़ानें

Haryana News: मालेगांव ब्लास्ट मामले को लेकर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा पाकिस्तान खुश करने के लिए हमारी संस्कृति, हमारे पूजनीय स्तंभों और हिंदुओं का अपमान किया.

Advertisement
अंबाला में एयरपोर्ट का उद्घाटन इसी माह, अयोध्या-लखनऊ समेत यहां के लिए शुरू होंगी उड़ानें
अंबाला में एयरपोर्ट का उद्घाटन इसी माह, अयोध्या-लखनऊ समेत यहां के लिए शुरू होंगी उड़ानें
Vipul Chaturvedi|Updated: Aug 01, 2025, 05:45 PM IST
Share

Anil Vij News: हरियाणा के लोगों को इसी अगस्त में एक और एयरपोर्ट मिलने वाला है. अंबाला में तैयार एयरपोर्ट का उद्घाटन इसी महीने हो सकता है. अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि शुरुआत में अयोध्या, लखनऊ, जम्मू  और श्रीनगर के लिए फ्लाइट शुरू की जाएंगी. एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से समय मांगा गया है. यह एयरपोर्ट उनकी ही वजह से बना है. उन्हीं की वजह से हमें सेना की जमीन मिली थी, जिस पर एयरपोर्ट बनाया गया. है. फिलहाल अंबाला एयरपोर्ट का कोई नाम नहीं सोचा गया ह. इसे शुरुआत में अंबाला छावनी घरेलू एयरपोर्ट कहा जाएगा. 

विज ने कहा, अंबाला एक मुख्य जंक्शन है. ‌ सारी मुख्य सड़कें अंबाला से होकर जाती हैं. यह हिमाचल और पंजाब से लगता है. एयरपोर्ट बनने से उन राज्यों के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा. अंबाला एयरपोर्ट के लिए तीन एयरलाइन कंपनियों को मंजूर किया गया है. कई और भी एयरलाइंस यहां आना चाहती हैं. हरियाणा सरकार में नंबर दो मंत्री अनिल विज ने कहा कि कार्गो सेवा भी शुरू करने की योजना बनाई जा सकती है. 

पाकिस्तान कांग्रेस की औलाद 
वहीं अनिल विज ने मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस को जमकर खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मालेगांव बम विस्फोट की घटना को कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद का नाम दे दिया था. कांग्रेस ने हमेशा पाकिस्तान खुश करने के लिए हमारी संस्कृति, हमारे पूजनीय स्तंभों और हिंदुओं का अपमान किया. 

ये भी पढ़ें: हरियाणा की महिलाओं को जल्द मिलने लगेंगे 2100 रुपये, कैबिनेट की बैठक में 17 प्रस्ताव पास

भगवा आतंकवाद नहीं, आशीर्वाद होता है
अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, हिंदुस्तान में भगवा आतंकवाद नहीं होता, बल्कि भगवा आशीर्वाद होता है. भगवाधारियों ने ही हमारे देश में ज्ञान की गंगा बहाई. भगवा हमारे साधु संतों का पहनावा है. अगर कांग्रेस को भगवा से इतनी समस्या है तो उन्हें दिन को सोना और रात को जागना चाहिए, क्योकि सूरज भी भगवा रंग लिए ही निकलता है. 

सिंधु जल बंटवारे पर जताई नाराजगी 
कांग्रेस ने पहले 10 लाख लोग मरवाए. जब पानी का बंटवारा हुआ तब सिंधु नदी का 20% पानी हमें और 80% पाकिस्तान को दे दिया. अनिल विज ने कहा, 
 पाकिस्तान कांग्रेस की औलाद है और अपनी औलाद का मोह हमेशा रहता है. ऑपरेशन सिंदूर हो या कोई सर्जिकल स्ट्राइक या कोई और यह सैन्य कार्रवाई,  कांग्रेस ने हमेशा पाकिस्तान का पक्ष लिया. कांग्रेस ने पार्लियामेंट में भी हमारा पक्ष नहीं रखा. कांग्रेसी हमेशा पाकिस्तान को खुश करने की बात करते हैं.

 ये भी पढ़ें: चरखी दादरी की पहलवान रचना ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

बीजेपी के काम से कांग्रेस को क्या आपत्ति ?
विधानसभा चुनाव में हारी हुई 42 सीटों पर बीजेपी ने मंत्रियों और विधायकों को प्रभारी नियुक्त किया है, लेकिन इसमें अनिल विज का नाम शामिल नहीं है. इस पर विज ने कहा, मैं हरियाणा का सीनियर विधायक हूं. सात बार जीता हूं. पार्टी के काम को आगे बढ़ाने के लिए मैं सभी जिलों का दौरा करूंगा. मैं कोई अलग से कार्यक्रम नहीं करूंगा और सिर्फ कार्यकर्ताओं से मिलूंगा. कांग्रेस के आरोपों पर अनिल विज ने कहा कि हम अपना काम कर रहे हैं. जब कांग्रेस के लोग मीटिंग में बुलाते हैं या कहीं पर धरना प्रदर्शन करते हैं तो हम उनसे नहीं पूछते, तो अब हम अपना संगठन का काम कर रहे हैं तो उन्हें क्या आपत्ति है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindiहर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}