Ambala News: अंबाला जिला के गांव माजरा की महिला सरपंच ने प्रशासन को एक हलफनामा दिया है, जिसमें उन्होंने आत्मदाह करने की बात कही है. मामला पंचायत की जमीन पर हुए कब्जे से जुड़ा है. कल गांव में पंचायत की जमीन पर कब्जे को खाली करवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन पहुंचा था, लेकिन कब्जा खाली करवाए बगैर प्रशासन लौट गई, जिससे आहत होकर महिला सरपंच नेहा शर्मा ने 2 जुलाई को खुदकुशी करने की बात कही है.
हरियाणा के अंबाला के गांव माजरा की महिला सरपंच ने प्रशासन को एक हलफनामा दिया है और उसमें उसने बीच बाजार आत्मदाह करने की बात कही है. आपको बता दें कि गांव की पंचायती जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया है. इसके बारे में महिला सरपंच ने कई बार प्रशासन को लिखा कि कब्जा खाली करवाया जाए. इसके बाद प्रशासन ने कल 24 जून 2025 को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया और पुलिस बल उपलब्ध करवाया. इसके बाद मौके पर पहुंचे ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन दुकान खाली कराए बगैर वापस लौट गए, जिससे आहत महिला सरपंच ने यह कदम उठाया और साथ में प्रशासन से सवाल भी किया कि जब किसी भी तरह का कोई स्टे आर्डर नहीं तो कब्जाधारियों से पंचायत की जमीन खाली क्यों नहीं करवाई गई.
बिना कार्रवाई के प्रशासन वापस लौटने चलते महिला सरपंच की गांव में बदनामी हुई, जिसके चलते महिला सरपंच नेहा शर्मा ने 2 जुलाई 2025 को आत्मदाह करने का हलफनामा प्रशासन के सामने दायर किया है.
महिला सरपंच नेहा शर्मा ने बताया कि गांव में कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने पंचायत की जमीन पर कब्जा किया हुआ है. जिसको लेकर पंचायत ने रेजूलेशन पास किया कि कब्जाधारियों से जमीन खाली कराई जाए, जिसके लिए प्रशासन को लिखा गया और कब्जाधारियों को नियमानुसार नोटिस भी दिया गया. प्रशासन से पुलिस फोर्स मांगी गई. इसके बाद कल पुलिस फोर्स और ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए, लेकिन बिना कार्रवाई किए वह सब वापस लौट गए. कब्जाधारियों के पास किसी भी तरह का कोई स्टे ऑर्डर नहीं था. फिर भी अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे बहुत बदनामी हुई है और इस बदनामी को वह सहन नहीं कर पा रही इसलिए यह निर्णय लिया है कि आने वाली 2 जुलाई को शहजादपुर के त्रिवेणी चौक पर आत्मदाह करेगी. इसके जिम्मेदार प्रशासन के सभी अधिकारी होंगे.
ये भी पढ़ें: पानीपत में बाइक फिसलते ही सिर धड़ से हुआ अलग, सड़क पर दिखा खौफनाक मंजर
इस मामले में एसडीएम नारायणगढ़ ने कहा कि गांव माजरा में पंचायत की जमीन पर कब्जे को हटाने से जुड़ा एक मामला संज्ञान में आया है. जिला पंचायत अधिकारी से चिट्ठी प्राप्त हुई थी. उसके आधार पर पुलिस प्रशासन उपलब्ध करवा दिया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से कब्जा कार्रवाई नहीं हो पाई जिसकी जांच की जाएगी. जिसकी भी गलती होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. एसडीएम शिवजीत भारती ने कहा कि अगर किसी ने गलत कब्जा किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और कब्जा खाली करवाया जाएगा. 2 जुलाई से पहले यह सब कार्रवाई की जाएगी और आत्मदाह तक की कोई नौबत नहीं आएगी.
INPUT: AMAN KAPOOR
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!