Haryana News: अंबाला और यमुनानगर की पीएनडीटी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार रात को लिंग जांच कराने आई एक महिला को रंगे हाथ दबोच लिया. पकड़ी गई महिला की पहचान अंबाला के बलदेव नगर निवासी ऊषा रानी के रूप में हुई है, जो लंबे समय से लिंग जांच कराने के अवैध कार्य में संलिप्त थी.
जानकारी के अनुसार, ऊषा रानी एक मरीज को लेकर जगाधरी स्थित तिलक राज चड्ढा मैमोरियल अस्पताल पहुंची थी. यहां लिंग जांच कराने का सौदा 12 हजार रुपये में तय हुआ था, जिसमें से पांच हजार रुपये महिला पहले ही ऑनलाइन ले चुकी थी, जबकि शेष सात हजार रुपये मौके पर नकद मिलने थे. सूत्रों के मुताबिक, महिला की गतिविधियों की सूचना पिछले कई दिनों से अंबाला और यमुनानगर की पीएनडीटी टीम को मिल रही थी. इसके बाद संयुक्त रूप से कार्रवाई की योजना बनाई गई. शुक्रवार देर शाम जैसे ही महिला अस्पताल में पहुंची और सौदे की प्रक्रिया पूरी करने लगी, टीम ने उसे दबोच लिया. इस दौरान महिला ने अपने हाथ में पकड़े सात हजार रुपये सबूत मिटाने के लिए अस्पताल के फ्लश में डाल दिए, लेकिन टीम ने तुरंत उसे काबू कर लिया.
ये भी पढ़ें: Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
अधिकारी के अनुसार, लिंग जांच कराना और कराना दोनों ही पीएनडीटी अधिनियम के तहत गंभीर अपराध हैं. टीम ने मौके पर मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ की और अस्पताल प्रशासन से भी जरूरी जानकारी जुटाई. पकड़ी गई ऊषा रानी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल, पूरे मामले की गहन जांच जारी है और टीम यह भी पता लगा रही है कि इस अवैध काम में और कौन-कौन शामिल है.
Input: KULWANT SINGH