trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02828754
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Charkhi Dadri News: हमारी शराफत का परिचय हमारे इलाके में जाकर पूछ लेना, विनेश फोगाट के गृह जिले में बोले बृजभूषण

Charkhi Dadri News: बृजभूषण शरण ने खाप पंचायतों व किसान संगठनों द्वारा दादरी आगमन को लेकर जताए जा रहे विरोध को नजरअंदाज किया. कांग्रेस व खापों के विरोध पर कहा कि जिनका जो काम है वे करते रहेंगे. जो हम हैं, हमारी शराफत का परिचय हमारे इलाके में जाकर पूछ लेना.

Advertisement
Charkhi Dadri News: हमारी शराफत का परिचय हमारे इलाके में जाकर पूछ लेना, विनेश फोगाट के गृह जिले में बोले बृजभूषण
Zee Media Bureau|Updated: Jul 06, 2025, 05:52 PM IST
Share

Charkhi Dadri News: विनेश फोगाट के गृह जिला चरखरी दादरी के बौंद कलां गांव में गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान रचना परमार के सम्मान में डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सम्मान समारोह में पहुंचे. कार्यक्रम को लेकर किसान संगठनों व खाप पंचायतों द्वारा विरोध करने की धमकियां धरी रह गई. सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व सुरक्षा के पुख्ता इंतजामातों के बीच कार्यक्रम में पहलवान रचना परमार को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही बृजभूषण ने भाजपा नेता व पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त को भी सम्मानित किया.

इस दौरान बृजभूषण शरण ने शायराना अंदाज में कहा कि इतने गहरे घाव कहां से आए होंगे, कभी उसने भी दोस्त बनाए होंगे. बृजभूषण शरण ने खाप पंचायतों व किसान संगठनों द्वारा दादरी आगमन को लेकर जताए जा रहे विरोध को नजरअंदाज किया और वे करीब ढाई घंटे दादरी में रहे. 

बता दें कि एशियन चैंपियनशीप अंडर-17 में बौंदकलां की बेटी रचना परमार के सम्मान में अयोजित समारोह में पहुंचे डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण पहुंचे और बेटी को सम्मानित किया गया. समारोह में सांसद धर्मबीर, विधायक सुनील सांगवान व योगेश्वर दत्त भी मौजूद रहे. हालांकि किसान व खापों द्वारा विरोध करने की बात कही गई, बावजूद इसके बृजभूषण शरण ने शायराना अंदाज में अनेक बातों में दोहराया. 

ये भी पढ़ें: बृजभूषण सिंह के चरखी दादरी आने की खबर से भड़के किसान, बोले-विनेश से पहले माफी मांगें

बृजभूषण ने कहा कि ओलंपिक में अभी तक कुश्ती में भारत का गोल्ड मेडल नहीं आया है, लेकिन गोल्ड का सूखा खत्म होगा और हरियाणा का ही कोई सपूत इस उपलब्धि को हासिल कर भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने का काम करेगा और इसकी जिम्मेदारी योगेश्वर दत्त की होगी. उन्होंने कहा वे हरियाणा से प्यार करते थे और करते रहेंगे. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत ही शायरी से की और करीब आधे घंटे के भाषण के दौरान तीन से चार बार अपनी बात शायरना अंदाज में रखी. उनकी इतने घाव कहां से आए होंगे, कभी उसने भी दोस्त बनाए होंगे लाइनों पर लोगों ने खूब ताली बजाई. 

इस दौरान यौन शोषण के आरोप की बात पर बृजभूषण ने शायरी के माध्यम से खाप व विनेश पर अप्रत्यक्ष पर रूप से निशाना साधा. कांग्रेस व खापों के विरोध पर कहा कि जिनका जो काम है वे करते रहेंगे. जो हम हैं, हमारी शराफत का परिचय हमारे इलाके में जाकर पूछ लेना. वहीं सांसद धर्मबीर सिंह ने अपने संबोधन में कम भीड़ पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यह बेटी केवल एक समाज या परिवार की नहीं है. यह बेटी हिंदूस्तान की है. बेटी की सफलता में लोगों को शामिल होना चाहिए और किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखना चाहिए. विधायक सुनील सांगवान ने बेटी की उपलब्धि पर क्षेत्र की शान बताया और उनके उज्ज्वज भविष्य की कामना की. रचना परमार ने अपनी उपलब्धि पर क्षेत्र के अलावा डब्ल्यूएफआई और बृजभूषण के सहयोग का धन्यवाद किया. 

Input: Pushpender Kumar 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}