trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02868184
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Charkhi Dadri News: चीन की पहलवान को हराकर हरियाणा की बेटी ने जीता गोल्ड, गांव में हुआ भव्य स्वागत

Wrestling: चरखी दादरी की 17 साल की रेसलर रचना परमार ने एक महीने में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं. उनके पिता का कहना है कि बेटी ओलंपिक में देश के खेले, इसके लिए जरूरत पड़ी तो वह अपनी जमीन भी बेच देगा.

Advertisement
Charkhi Dadri News: चीन की पहलवान को हराकर हरियाणा की बेटी ने जीता गोल्ड, गांव में हुआ भव्य स्वागत
Harshit Singh|Updated: Aug 05, 2025, 12:56 PM IST
Share

Charkhi Dadri News: ग्रीस में आयोजित जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में चरखी दादरी की रेसलर रचना परमार ने गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन कर दिया. उन्होंने 43 किलोग्राम भार वर्ग के इस मुकाबले में चीन की पहलवान को 3-0 से हरा दिया. अपनी इस जीत के बाद 17 वर्षीय रचना उर्फ भंभो पहलवान का उनके गांव  बौंद खुर्द पहुंचने पर स्वागत किया गया. इससे पहले भी उन्होंने एक माह पूर्व एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था. पिता अजीत नंबरदार ने कहा हमने बेटी नहीं, बेटा पैदा किया है. अगर बेटी को ओलंपिक में खेलने के लिए जमीन भी बेचनी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे. हमारा सपना है कि रचना ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड जीते.

गीता-बबीता फोगाट बहनों से प्रेरित
रचना ने बताया कि करीब आठ साल पहले वह अपने भाई के साथ अखाड़े में गई थीं, वहीं से कुश्ती का सफर शुरू हुआ. कोच की मेहनत और मार्गदर्शन से वह इस मुकाम तक पहुंच सकीं, उन्होंने कहा कि वे गीता-बबीता फोगाट बहनों से प्रेरित हैं और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को अपना प्रेरणास्रोत मानती हैं.

ये भी पढें- Anjani ka Tila: हरियाणा की इसी पावन धरती पर हुआ था रामभक्त हनुमान का जन्म , जानें 

बृजभूषण शरण सिंह की तारीफ में पढ़े कसीदे 
रचना ने कहा बृजभूषण शरण सिंह ने देश में कुश्ती को एक नई पहचान दी. उन्हीं की वजह से हम जैसे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिला और मैं आज वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीत सकी हूं. अब मेरा अगला लक्ष्य 2028 ओलंपिक में गोल्ड जीतना है. बृजभूषण शरण सिंह भी बौंद खुर्द में आयोजित कार्यक्रम में रचना को सम्मानित करने पहुंचे थे.

इनपुट: पुष्पेंद्र कुमार 

Read More
{}{}