Charkhi Dadri: चरखी दादरी का सिविल अस्पताल इन दिनों इलाज के बजाय विवादों और हंगामों का केंद्र बनता जा रहा है. कभी मरीज आपस में भिड़ जाते हैं, तो कभी अस्पताल स्टाफ ही विवादों में उलझा नजर आता है. ताजा मामला अस्पताल के एक्सरे विभाग से जुड़ा है, जहां एक सुरक्षा गार्ड ने ड्यूटी पर तैनात रेडियोग्राफर से मारपीट की और एक्सरे रूम का कीमती सामान भी तोड़ डाला.
जानकारी के मुताबिक सिविल अस्पताल में तैनात रेडियोग्राफर जब मरीजों के एक्सरे कर रहे थे, तभी वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड विशाल अचानक एक्सरे रूम में घुस आया. उसने पहले रेडियोग्राफर को धमकाया और फिर कंसोल रूम में जाकर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान गार्ड ने गुस्से में आकर वहां मौजूद मशीनें और कंप्यूटर को भी नुकसान पहुंचाया. मारपीट और तोड़फोड़ की यह घटना अस्पताल में हड़कंप का कारण बन गई. मरीजों और अन्य स्टाफ ने किसी तरह स्थिति को संभाला और दोनों को अलग किया. इसके बाद रेडियोलॉजिस्ट ऑफिसर सौरव कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि एक्सरे रूम में रखा गया महत्वपूर्ण उपकरण क्षतिग्रस्त हुआ है, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली प्रभावित हुई है.
रेडियोलॉजिस्ट ऑफिसर ने इस पूरी घटना को लेकर एसएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) को एक लिखित शिकायत दी है, जिसमें दोषी सुरक्षा गार्ड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल अस्पताल के माहौल को खराब करती हैं, बल्कि मरीजों की सेवा और कर्मचारियों की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करती हैं. इस घटना के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हलचल मच गई है. कर्मचारियों का कहना है कि अगर अस्पताल में सुरक्षा गार्ड ही हिंसा करने लगें, तो स्टाफ की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है. अब देखना यह है कि सीएमओ इस मामले में क्या कदम उठाते हैं और दोषी के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है.
इनपुट: पुष्पेंद्र
ये भी पढ़िए- अवैध रूप से रह रहे 10 बांग्लादेशी गिरफ्तार, सभी को वापस भेजने की प्रक्रिया पूरी