trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02792814
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Haryana News: हिसार से चंडीगढ़ की सीधी हवाई सेवा का शुभारंभ आज, जानें फ्लाइट्स की टाइमिंग

Flight From Hisar to Chandigarh: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए शुरू होने वाली नई घरेलू उड़ान सेवा का शुभारंभ करेंगे. यह ऐतिहासिक पहल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूती देगी और लोगों के सफर को भी आसान बनाएगी.

Advertisement
Haryana News: हिसार से चंडीगढ़ की सीधी हवाई सेवा का शुभारंभ आज, जानें फ्लाइट्स की टाइमिंग
Haryana News: हिसार से चंडीगढ़ की सीधी हवाई सेवा का शुभारंभ आज, जानें फ्लाइट्स की टाइमिंग
Zee News Desk|Updated: Jun 09, 2025, 08:35 AM IST
Share

Hisar News: हरियाणा के लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए शुरू होने वाली सीधी घरेलू उड़ान सेवा का शुभारंभ करेंगे. यह सिर्फ एक उड़ान नहीं, बल्कि हिसार और पूरे हरियाणा के लिए एक नई उम्मीद की शुरुआत है. अब हवाई यात्रा सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि हकीकत बनने जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले ही हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था और अब यह एयरपोर्ट प्रदेश के लिए एक बड़े एविएशन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है. सरकार का लक्ष्य है कि हरियाणा के सभी क्षेत्रों को देश के बड़े शहरों से जोड़कर लोगों की जिंदगी आसान बनाई जाए. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के इस अहम कार्यक्रम की तैयारियों में प्रशासन पूरी तरह से जुटा रहा. बता दें कि शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने एयरपोर्ट का दौरा कर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सुरक्षा, पार्किंग, यातायात, यात्रियों की सुविधा जैसी हर छोटी-बड़ी व्यवस्था समय से पूरी होनी चाहिए.

जानकारी के अनुसार एलायंस एयरलाइंस की फ्लाइट आज शाम 4:55 बजे हिसार एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और करीब 6:00 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. यह सेवा आम लोगों को न सिर्फ तेज और आरामदायक सफर का विकल्प देगी, बल्कि यात्रियों का समय और ऊर्जा दोनों बचाएगी. फ्लाइट के टिकट ऑनलाइन एयरलाइन की वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध हैं, जिससे बुकिंग की प्रक्रिया भी सुविधाजनक हो गई है. इस नई हवाई सेवा के शुरू होने से ना केवल आम लोगों को सफर में राहत मिलेगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के क्षेत्र में भी एक नई रफ्तार आएगी. छात्र, मरीज, कारोबारी और नौकरीपेशा लोग अब कुछ ही घंटों में अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे.

ये भी पढ़िए-  Meghalaya और असम की ब्यूटी से होना है रूबरू तो बुक करें ट्रिप, IRCTC लाया टूर पैकेज

Read More
{}{}