Covid 19 Case today in Haryana: हरियाणा के जींद में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. जींद शहर की एक कॉलोनी में एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है. फिलहाल उसे घर पर ही आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग पीड़ित की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा है. विभाग द्वारा परिवार के लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे. अभी तक जींद जिला कोरोना मुक्त था और एक भी कोरोना का केस नहीं था.
जींद में कोरोना का पहला केस
शुक्रवार को जींद शहर की एक कॉलोनी निवासी 37 साल की महिला को कोरोना के संदिग्ध लक्ष्ण मिले तो उसका कोरोना का टेस्ट किया गया. इसमें महिला कोरोना संक्रमित पाई गई. महिला को सूचना देकर उसे होम आइसोलेट कर दिया गया और उसकी ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जांच की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
जिले में कोरोना की दस्तक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी से निपटने के लिए जरूरी इंतजाम कर लिए हैं. कोरोना के नोडल अधिकारी विजेंद्र ढांडा ने बताया कि अभी वैरियंट का पता नहीं चला है, लेकिन महिला के लक्षण कोरोना के है. उन्हें होम आइसोलेट किया गया है. उन्हें दवाइयां दे दी गई हैं और घर मे रहने की सलाह दी गईए है. साथ ही महिला को हेवी डाइट लेने के लिए बोला गया है. साथ ही परिजनों के एतिहात बरतने और मास्क लगाकर रखने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Metro: बदला दिल्ली मेट्रो का समय, जानें नई टाइमिंग
कोरोना के लक्षण
कोरोना के नोडल अधिकारी ने कहा कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि सोसल डिस्टेंस रखें, सचेत रहे, नया वैरियंट ज्यादा खरनाक नहीं है, लेकिन भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाए. वहीं अगर लक्षण मिलं तो अस्पताल में जांच अवश्य करवाएं. इसके लक्षण खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द, पेट दर्द है.
देश में कोरोना के कुल केस
18 जून 2025 तक हरियाणा में 91 सक्रिय कोविड-19 मामले हैं. पिछले सप्ताह हरियाणा में कुछ ही मामले सामने आए हैं, जबकि केरल, गुजरात, दिल्ली और महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या ज्यादा है.
Input: गुलशन चावला
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!