trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02811981
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Haryana News: साइबर अपराध के खिलाफ ग्रामीणों की अनोखी पहल, युवाओं ने खुद तोड़े मोबाइल

Nuh News: साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के पुलिस और ग्रामीणों ने एक अनोखी पहल शुरू की है. साइबर जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों ने साइबर अपराध में कथित रूप से लिप्त युवाओं के मोबाइल फोन एकत्रित कर सरे आम तोड़ दिए.

Advertisement
Haryana News: साइबर अपराध के खिलाफ ग्रामीणों की अनोखी पहल, युवाओं ने खुद तोड़े मोबाइल
Akanchha Singh|Updated: Jun 22, 2025, 09:32 PM IST
Share

Nuh News: नूंह जिले में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और ग्रामीणों ने एक अनोखी पहल शुरू की है, जिसका असर अब साफ दिखाई देने लगा है. गत शनिवार 21 जून को महू गांव में आयोजित एक बड़ी पंचायत में साइबर जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों ने साइबर अपराध में कथित रूप से लिप्त युवाओं के मोबाइल फोन एकत्रित कर सरे आम तोड़ दिए. इस दौरान पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे और ग्रामीणों के इस कदम को जिला पुलिस ने अपनी बड़ी कामयाबी के रूप में पेश किया है. पंचायत में साइबर अपराध से बचाव और पुलिस के साथ सहयोग की अपील की गई. साथ ही अपराध में शामिल लोगों के लिए सामाजिक दंड का प्रावधान भी तय किया है. 

साइबर अपराध रोकथाम अभियान किया गया तेज
जिला पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देश पर पूरे जिले में साइबर अपराध रोकथाम अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को साइबर धोखाधड़ी और ऑनलाइन अपराधों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. पुलिस के अनुसार जिले में साइबर अपराध के मामले पिछले कुछ समय से बढ़ रहे थे, जिसके मद्देनजर यह अनोखा कदम उठाया गया है. महू गांव की पंचायत में ग्रामीणों ने स्वेच्छा से उन युवाओं के मोबाइल फोन जमा किए, जिनका उपयोग कथित तौर पर साइबर क्राइम में किया जा रहा था. इसके बाद इन फोन को तोड़कर नष्ट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- करनाल में INLD की हुंकार, बढ़ते अपराध और कांग्रेस की गुटबाजी पर गरजे माजरा

अपराध पर लगे लगाम
पुलिस का मानना है कि इसके तरत सामुदायिक प्रयास अपराध पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अन्य गांवों में भी इसी तरह की पंचायतों का आयोजन किया जाएगा. साथ ही, साइबर जागरूकता शिविर और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजग करने की योजना है. इस पहल से न केवल साइबर अपराध में कमी की उम्मीद है, बल्कि ग्रामीणों और पुलिस के बीच आपसी विश्वास भी मजबूत होगा. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें, ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित हो सके.

Input- ANIL MOHANIA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}