Haryana News: हरियाणा के जींद जिले के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की सतर्कता ने एक गर्भवती महिला और गर्भस्थ बच्चे की जान बचा ली. डॉक्टरों ने कठीन परिस्थितियों के बावजूद सिर्फ 2 मिनट के अंदर सुरक्षित डिलीवरी करा ली. परिवार ने डॉक्टरों को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने मुसीबत के समय जच्चा और बच्चा दोनों को बचाने का काम किया है. 26 साल गर्भवती महिला जब प्रसव पीड़ा के चलते सिविल अस्पताल पहुंची, तो वहां मौजूद डॉक्टरों को जांच के दौरान पता चला कि महिला की गर्भनाल पहले ही बाहर आ चुकी है, जो एक गंभीर चिकित्सा आपातकाल होता है. ऐसी स्थिति में मां और बच्चे दोनों की जान को खतरा हो सकता है.
ऑपरेशन रहा सफल
गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. राशी ग्यानी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला को खुद स्ट्रेचर पर लेकर ऑपरेशन थिएटर तक पहुंचाया. महज 2 से 3 मिनट में सुरक्षित प्रसव करवा लिया गया. इसके बाद 20-25 मिनट के अंदर ऑपरेशन भी सफलतापूर्वक पूरा किया गया और मां को भी सुरक्षित कर लिया गया. ऑपरेशन स्पेशलिस्ट डॉ. मृत्युंजय ने बताया कि स्थिति बेहद नाज़ुक थी और समय की एक-एक सांस कीमती थी. पूरी टीम ने समर्पण और सतर्कता के साथ काम किया, जिसकी बदौलत यह जटिल ऑपरेशन सफल हो सका.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR के सिनेप्रेमियों को मिला नया पता, सार्थक फिल्मों से मिलेगा सपनों को आकार
अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों का आभार जताया
परिवार वालों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों का आभार जताया और कहा कि सिविल अस्पताल की टीम ने जिस संवेदनशीलता और तत्परता के साथ काम किया. वह किसी वरदान से कम नहीं था. यह महिला का दूसरा बच्चा है और अब मां व नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. अस्पताल प्रशासन ने भी इस घटना को एक मिसाल बताया और चिकित्सा टीम की तत्परता की सराहना की. यह घटना बताती है कि सरकारी अस्पतालों में भी अगर टीम वर्क और सेवा भावना हो, तो जीवन कैसे बचाया जा सकता है.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!