trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02819719
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Earthquake: हरियाणा में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके, लोगों में डर का माहौल

Earthquake in Haryana: भूकंप का केंद्र चरखी दादरी के बंधवाना के गांव में रहा, जहां आज शाम 7:33 बजे धरती हिली. इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड रही. जब भूकंप आया तो आमजन में डर का माहौल बन गया, जिसकी वजह से लोग अपने मकान और दुकानों से बाहर आ गए. 

Advertisement
Earthquake: हरियाणा में महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके, लोगों में डर का माहौल
Renu Akarniya|Updated: Jun 28, 2025, 10:09 PM IST
Share

Earthquake in Haryana:  दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप का मुख्य कारण प्लेट टेक्टोनिक्स प्रकिया ही है. महेंद्रगढ़-देहरादून फाल्ट लाइन पर महेंद्रगढ़ जिले से कुछ हिस्सा रेवाड़ी, झज्झर व रोहतक होते हुए पानीपत और इसके बाद उत्तराखंड में देहरादून तक के शहर आते हैं. 

जिला चरखी दादरी के बंधवाना गांव जों जिला महेंद्रगढ़ से बिल्कुल सटा हुआ है. इस भूकंप का असर बंधवाना के चारों तरफ 70 किलोमीटर के चारों तरफ इसका असर महसूस किया गया है.  जिला महेंद्रगढ़ के सभी तहसीलों और नारनौल समेत आसपास के गांवों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. 

भूकंप का केंद्र चरखी दादरी के बंधवाना के गांव में रहा, जहां आज शाम 7:33 बजे धरती हिली. इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड रही. जब भूकंप आया तो आमजन में डर का माहौल बन गया, जिसकी वजह से लोग अपने मकान और दुकानों से बाहर आ गए. हालांकि अभी तक किसी जान माल की हानि का कोई समाचार नहीं मिला है. 

राजकीय महाविद्यालय नारनौल के मौसम विशेषज्ञ और भूगोल विद डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि केंद्र जिला महेंद्रगढ़ से स्टे गांव बंधवाना में अक्षांश 28.43 और देशांतर 76.11 में रहा है. इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड रही और धरती के अंदर 39.2 किलोमीटर गहराई रही है. भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. 

ये भी पढ़ें: आगरा में ही नहीं हरियाणा में भी यहां है ताज महल, जिसका इतिहास जानकर रह जाएंगे हैरान

दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप का मुख्य कारण प्लेट टेक्टोनिक्स प्रकिया ही है. महेंद्रगढ़-देहरादून फाल्ट लाइन पर महेंद्रगढ़ जिले से कुछ हिस्सा रेवाड़ी, झज्जर व रोहतक होते हुए पानीपत और इसके बाद उत्तराखंड में देहरादून तक के शहर आते हैं. दिल्ली एनसीआर में पांच फाल्ट लाइन हैं. इनमें महेंद्रगढ़-देहरादून, दिल्ली-मुरादाबाद, दिल्ली-सरगौधा रिज और दिल्ली-हरिद्वार रिज शामिल है. इन फाल्ट लाइन में ही जमीन की अंदरूनी प्लेट आपस में टकराती है और हलचल पैदा होती है. 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}