trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02826346
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Charkhi Dadri : बृजभूषण शरण सिंह के चरखी दादरी आने की खबर से भड़के किसान, बोले-विनेश से पहले माफी मांगें

Haryana News in Hindi: डब्ल्यूएफआई में अध्यक्ष रहते हुए बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के शोषण का आरोप था. इसके बाद महिला पहलवानों ने जंतर-मंतर पर बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन किया था. 

Advertisement
Charkhi Dadri : बृजभूषण शरण सिंह के चरखी दादरी आने से पहले भड़के किसान, बोले-विनेश से पहले माफी मांगें
Charkhi Dadri : बृजभूषण शरण सिंह के चरखी दादरी आने से पहले भड़के किसान, बोले-विनेश से पहले माफी मांगें
Vipul Chaturvedi|Updated: Jul 04, 2025, 03:47 PM IST
Share

Haryana News Hindi: चरखी दादरी जिले में डब्ल्यूएफआई (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के आगमन के बैनर देखकर किसान संगठन भड़क उठे हैं. किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने कहा कि बृजभूषण ने विनेश फोगाट व दूसरे महिला खिलाड़ियों का अपमान किया है. दादरी जिला विनेश का गृह जिला है, ऐसे में बृजभूषण का दादरी आना जनभावनाओं के विरुद्ध है, इसलिए बृजभूषण का विरोध किया जाना चाहिए.उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी कार्यक्रम में न जाने की अपील की है. इतना ही नहीं बृजभूषण के साथ कार्यक्रम में शिरकत करने पर सांसद और विधायक को चुनावी नतीजे भुगतने की चेतावनी भी दे डाली. 

बौंद कलां की रहने वाली महिला पहलवान रचना परमार उर्फ भंभो ने अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर चरखी दादरी का नाम रोशन किया है. उनके सम्मान में बौंद कलां में 6 जुलाई को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह शिरकत करेंगे। इसके अलावा भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, दादरी विधायक सुनील सांगवान को भी आमंत्रित किया गया है.

HKRN: विदेश में नौकरी का सपना पूरा करेगी हरियाणा सरकार, 1.40 लाख तक मिलेगी सैलरी

कार्यक्रम के बैनर छपने के बाद किसान व दूसरे संगठनों में नाराजगी देखने को मिली. एमएसपी गारंटी कानून मोर्चा के प्रदेश संयोजक जगबीर घसोला ने कहा कि चरखी दादरी जिला विनेश फोगाट का गृह जिला है, जिसके चलते बृजभूषण के दादरी में आयोजित कार्यक्रम में आने से लोगों में रोष है. यहां शांति भंग हो सकती है. उन्होंने सरकार से बृजभूषण के दादरी आगमन पर रोक लगाने की मांग की. जगबीर घसोला ने कहा कि खिलाड़ियों के आंदोलन के दौरान खाप पंचायतों ने अगुवाई की थी और किसान संगठनों ने साथ दिया था. अब भी खाप पंचायतों को इसका विरोध करना चाहिए वे पूरी तरह से उनके साथ हैं.

सांसद-विधायक को चेतावनी
जगबीर घसोला ने कहा कि बृजभूषण के दादरी आने से लोगो में रोष है. यह जनभावनाओं के खिलाफ है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सांसद और विधायक कार्यक्रम में गए तो उन्हें भविष्य में इसके गंभीर चुनावी परिणाम भुगतने होंगे. वहीं अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रतिक्रिया दी है कि यदि बृजभूषण को दादरी आना है तो पहले विनेश फोगाट व अन्य महिला खिलाड़ियों से माफी मांगें.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindiहर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}