trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02828838
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Nuh News: IMT रोजका मेव बना विवाद का केंद्र, एक ओर मुआवजे की मांग, दूसरी ओर विकास की पुकार

Haryana News: नूंह जिले के नौ गांवों के किसान जहां अपनी जमीन के बचे मुआवजे को लेकर धरने पर बैठे हैं. दूसरे पक्ष के किसानों ने डीसी विश्राम कुमार मीना से मुलाकात की और IMT रोज का मेल में काम शुरू करने और आईएमटी को विकास की गति देने के लिए ज्ञापन दिया है.

Advertisement
Nuh News: IMT रोजका मेव बना विवाद का केंद्र, एक ओर मुआवजे की मांग, दूसरी ओर विकास की पुकार
Zee Media Bureau|Updated: Jul 06, 2025, 07:11 PM IST
Share

Nuh News: नूंह जिले के नौ गांवों के किसान जहां अपनी जमीन के बचे मुआवजे को लेकर धरने पर बैठे हैं. वहीं इन नौ गांवों के किसानों का दूसरा पक्ष प्रशासन को सहयोग कर रहा है. दूसरे पक्ष के किसानों ने डीसी विश्राम कुमार मीना से मुलाकात की और IMT रोज का मेल में काम शुरू करने और आईएमटी को विकास की गति देने के लिए ज्ञापन दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ बाहरी लोग यहां पर आकर और भोले भाले किसानों को भड़का कर यहां का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उनके गांवों का होने वाला विकास रुक रहा है.

किसानों की मांग
इस दौरान DC विश्राम कुमार मीणा ने उनका ज्ञापन लेते हुए कहा कि प्रशासन अपना काम कर रहा है. उन्होंने कल भी उन किसानों के साथ बैठक की, लेकिन वह बैठक बे नतीजे निकली. डीसी विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि धरने पर बैठे किसानों की मांग अनुचित है, जिन्हें पूरा नहीं किया जा सकता. किसानों की मांग है कि उन्हें बचा मुआवजा ब्याज सहित दिया जाए और उनका लिया गया एफिडेविट निरस्त किया जाए, जबकि उनको पहले ही सरकार ने उचित मुआवजा दे दिया है.

ये भी पढ़ें- खिलौनों की विदेशों में बजेगी गूंज, CM रेखा गुप्ता ने टॉय एग्जीबिशन में जताया विश्वास

इस कारण विकास का काम
DC विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि सरकार चाहती है कि किसानों के बच्चे अच्छे पढ़े-लिखे और उनका बच्चों का बेहतर भविष्य बन सके, जिसको लेकर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही कहा कि अपने बच्चों और अपने क्षेत्र का विकास करने में सहयोग करें और चल रहे काम को ना रोके. वहीं डीसी को ज्ञापन देने आए किसान और सरपंच ने कहा कि IMT रोजका मेव का काम रुकने की वजह से इलाका विकास की गति से पिछड़ता हुआ जा रहा है. यहां पर बड़ी-बड़ी कंपनियां आएंगी तो लोगों को रोजगार मिलेगा तथा इलाके का विकास होगा.

Input- ANIL MOHANIA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}