Panchkula Accident News: पंचकूला एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां तेज रफ्तार निजी ट्रांसपोर्ट की बस ने एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान ममता (36), निवासी मनी माजरा के दर्शन भाग कॉलोनी के रूप में हुई है. ममता पेशेंट केयर का कार्य करती थी और पिछले छह वर्षों से पंचकूला में कार्यरत थी.
बता दें कि घटना उस समय हुई जब ममता रोजाना की तरह मनी माजरा से पंचकूला काम पर आ रही थी. जैसे ही वह सेक्टर-5 स्थित शालीमार रोड के पास पहुंची तो पीछे से तेज रफ्तार अत्रे ट्रांसपोर्ट की बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयानक थी कि ममता उछलकर सड़क पर गिरी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायल ममता को पंचकूला नागरिक अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ममता की बहन रजनी ने बताया कि ममता की एक 13 वर्षीय बेटी भी है और उसका पति कई वर्ष पहले ही दुनिया से चल बसा था. ममता अपनी बेटी के साथ किराये के मकान में रहकर मेहनत से अपना घर चला रही थी. अब इस हादसे के बाद बच्ची पूरी तरह अनाथ हो गई है. परिवार ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि ममता की 13 वर्षीय बेटी को न्याय मिले और उसे भविष्य के लिए सहायता प्रदान की जाए.
फिलहाल सेक्टर-5 पुलिस थाना प्रभारी रुपेश चौधरी ने बताया कि मृतका के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और पुलिस की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में अब सिर्फ 3 दिन में मिलेगा प्रोपर्टी कब्जा प्रमाणपत्र, परेशानी होगी खत्म
Input: Divya Rani
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!