Ambala News: अंबाला छावनी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बना स्विमिंग पूल इन दोनों बंद पड़ा है. इसकी सूचना जैसे ही गब्बर (अनिल विज) को लगी तो उन्हें एक बार फिर गुस्सा आ गया और उन्होंने तुरंत खेल मंत्री से फोन पर बात की और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया. इसके साथ-साथ अनिल विज ने खेल मंत्री से इस स्विमिंग पूल को खेल विभाग द्वारा चलाने का आग्रह किया है, जिसे मानते हुए खेल मंत्री ने विज को आश्वासन दिया है कि आज से 24 घंटे के अंदर स्विमिंग पूल दोबारा से बच्चों के लिए खोल दिया जाएगा. हम आपको बता दें की अंबाला का ऑल वेदर स्विमिंग पूल हरियाणा का सबसे उत्तम ऑल वेदर स्विमिंग पूल है जो अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरता है.
अंबाला में वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में बना ऑल वेदर स्विमिंग पूल अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसे पूरा करने में अनिल विज ने अपने खेल मंत्री रहते जी जान लगा दी. अंबाला के इस स्विमिंग पूल को न केवल हरियाणा बल्कि पूरे नॉर्थ इंडिया में सबसे अव्वल दर्जे का ऑल वेदर स्विमिंग पूल बनाकर जनता को समर्पित किया.
मगर बीते कई दिनों से यह स्विमिंग पूल बंद पड़ा है, जिसको लेकर आज कुछ बच्चे अनिल विज से मिले और उनसे स्विमिंग पूल को दोबारा खुलवाने की गुजारिश की. बच्चों की मानें तो अंबाला में दूर-दूर तक कोई और स्विमिंग पूल नहीं है, लेकिन यह स्विमिंग पूल कई दिनों से बंद पड़ा है. लिहाजा अगर इसे खोल दिया जाए तो यहां बच्चे प्रेक्टिस करके विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अंबाला और देश का नाम रोशन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: डूबा या डुबोया गया? शक के दायरे में साहिल की मौत, कनाडा से रात लौटा शव
अंबाला छावनी के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में बने ऑल वेदर स्विमिंग पूल के बंद पड़े होने की सूचना जैसे ही अनिल विज को लगी तो उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने तुरंत खेल मंत्री को फोन लगाकर न केवल सारी स्थिति से अवगत कराया बल्कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी सिफारिश कर डाली. विज ने खेल मंत्री से यह भी आग्रह किया की खेल विभाग खुद इस स्विमिंग पूल का रखरखाव और इसे चलाने की व्यवस्था करें, जिससे कि टेंडर प्रक्रिया को खत्म किया जा सके. विज की मानें तो खेल मंत्री ने भी उन्हें इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ 24 घंटे के अंदर स्विमिंग पूल को दोबारा खोलने का आश्वासन दिया.
INPUT: AMAN KAPOOR
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!