Haryana News: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को SYL के मुद्दे पर आडे हाथों लेकर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार का पाकिस्तान का प्रेम हरियाणा को प्यासा रख रहा है. उन्होंने कहा कि आप पार्टी चाहती है कि एसवाईएल का पानी हरियाणा को न मिले बशर्ते रावी का पानी पाकिस्तान को चला जाए.
अनिल विज मीडियाकर्मियों द्वारा गत दिवस दिल्ली में हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की एसवाईएल को लेकर हुई बैठक के उपरांत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा दिए गए ब्यान कि एसवाईएल के मुदे को हमेशा के लिए त्याग देना चाहिए. वे इस संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि पंजाब की सरकार हरियाणा के हक का पानी नहीं दे रही है, जोकि हरियाणा के लोगों और खेतों की प्यास बुझाने के लिए है और इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट भी हरियाणा के हक में फैसला दे चुका है, लेकिन पंजाब की AAP पार्टी की सरकार इस फैसले को लगातार ठुकरा रही है. अनिल विज ने याद दिलाते हुए कहा कि पंजाब की पिछली सरकारों ने यह समझौता ही रद्द कर दिया था.
इसी प्रकार, केजरीवाल के अवॉर्ड वाले बयान पर अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि प्रजातंत्र में सबसे बड़ा अवॉर्ड जनता देती है और दिल्ली की जनता ने केजरीवाल/ आप पार्टी को सत्ता से बाहर करके अवॉर्ड दे दिया हैं. केजरीवाल जी को इससे ही संतोष कर लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Gurugram में टेनिस प्लेयर की गोली मारकर हत्या, पिता ने उतारा मौत के घाट, जानें वजह
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!