Nuh News: हरियाणा के नूंह जिले के पुनहाना में लोगों की मूलभूत सुविधा के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुनहाना में बनाए गए अंत्योदय सरल केंद्र 1 महीने से बंद पड़े हैं. जिससे लोगों के काम अटके हैं और अंत्योदय केंद्र पर लोगों की भीड़ लगी है.
हरियाणा के नूंह जिले में विभिन्न अंत्योदय योजनाओं व प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाली सरल हरियाणा की साइट करीब 1 महीने से बंद है, जिससे लोगों के मैरिज, आय, जन्म, मृत्यू, जाति, डोमिसाइल व आवास योजना जैसी दर्जनों योजनाओं के आवेदन अटके हुए है. इसी सैकड़ों लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं.
हालांकि डोमिसाइल, जन्म, मृत्यु, जाति प्रमाण पत्र का पोर्टल तो काफी समय से बंद पड़ा हुआ है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को हो रही है. पुन्हाना अंत्योदय केंद्र में अपना काम कराने आए लोगों को घंटों इंतजार करने के बाद निराश होकर घर लौटना पड़ा रहा है.
होडल के रहने वाले प्रिंस ने बताया कि वह फर्द निकलवाने के लिए यहां आए थे, लेकिन सरल केंद्र बंद होने कारण उनका काम नहीं हो रहा है. उन्होंने काफी इंतजार भी किया, लेकिन लाइन नहीं चली.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी में हल्की बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, जलभराव से परेशान वाहन चालक
वहीं पलवल के रहने वाले आशु ने बताया कि उन्होंने मेवात में 12 खेत खरीदे हैं, जिनकी रजिस्ट्री उन्हें करनी है. वह पिछले 1 महीने से सरल केंद्र के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन लाइन नहीं चलने से उनका काम नहीं हो रहा है. इसके साथ ही ऐसे सैकड़ों लोग है जो रोजाना यहां अपना काम कराने के लिए आते है. मगर शाम को निराश होकर घर लौट जाते है. वहीं जन्म, मृत्यु, जाति, डोमिसाइल सहित अन्य प्रमाण पत्रों की साइट में भी काफी समय से दिक्कत आ रही है. जिसके कारण पढ़ाई करने वाले युवाओं को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
INPUT: ANIL MOHANIA
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!