Kaithal News: कैथल नगर परिषद में रात अतिक्रमण हटाओ अभियान ने नया मोड़ ले लिया है. बुधवार देर रात नगर परिषद की टीम जब भगत सिंह चौक पर नालों की सफाई और अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची, तो वहां मौजूद कुछ दुकानदारों ने विरोध करते हुए नगर परिषद कर्मचारियों और अधिकारियों की गाड़ियों पर पथराव कर दिया. अब सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना शुरू कर दिया है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
दो अधिकारियों को 2 घंटे
धरना दे रहे कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि वे अपने अधिकारियों के निर्देश पर रात समय नालों की सफाई और अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. इस दौरान कुछ पत्थर स्लैब और चबूतरे हटाए गए. तभी एक पार्षद मौके पर पहुंचा और दुकानदारों को भड़काया. उसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने कर्मचारियों से मारपीट की और JCB सहित दूसरे विभागीय वाहनों पर पत्थर फेंके. आरोपों के मुताबकि, नगर परिषद के दो अधिकारियों को 2 घंटे तक मौके पर बंधक बनाकर रखा गया.
ये भी पढ़ें- 5 साल से अधूरा नया भवन, पुराने अस्पताल की छत गिरने से बाल-बाल बचे मरीज
दबाने की कोशिश की गई
कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि चूंकि घटना रात की थी. इसलिए मीडिया वहां नहीं पहुंच पाया और मामले को दबाने की कोशिश की गई. अब जब मामला उजागर हुआ है, तो नगर परिषद के अधिकारी इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. बताया जा रहा है कि उन पर ऊपर से दबाव है कि वह मीडिया से कोई टिप्पणी न करें. सफाई कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने कहा है कि अगर भविष्य में उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की गई और काम करते वक्त ऐसी घटनाएं दोहराई गईं. तो वे सफाई कार्य का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने पार्षद और हमलावर दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. नगर परिषद का यह मामला अब सिर्फ प्रशासनिक नहीं, बल्कि राजनीतिक रंग भी लेता जा रहा है, क्योंकि इसमें एक जनप्रतिनिधि की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
Input- VIPIN SHARMA
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!