Haryana News: हरियाणा के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर है. ऑनलाइन ट्रांसफर की बाट जोह रहे शिक्षकों को जल्द ही अपने पसंदीदा स्कूल में जाने का मौका मिल सकता है. हरियाणा सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों के टीचर्स की ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव को हरी झंडी मिलने के बाद से टीचर्स में उत्साह है, लेकिन शिक्षकों का कहना है कि ट्रांसफर ब्लॉक की बजाय जोन स्तर पर होने चाहिए. इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग को अवगत भी कराया है. हरियाणा एजुकेशन ऑफिसर्स एसोसिशन के राज्य प्रधान सत्येंद्र नेहरा ने बताया कि सरकार ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव को शुरू कर रही है. यह एक अच्छा कदम है, लेकिन इसे हर साल जारी रखना चाहिए. बता दें कि 2022 के बाद से ट्रांसफर ड्राइव बंद रही. प्रदेश मैं सात हजार से ज्यादा स्कूल और स्वा लाख टीचर्स हैं.
शिक्षकों ने रखी मांग
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से PGT, ESHM और आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षकों की ट्रांसफर ड्राइव को हरी झंडी मिल गई है. शिक्षा विभाग के IT सेल को ड्राइव का शेड्यूल तैयार करने का भी निर्देश दे दिया गया है. संभावना है कि जून के दूसरे सप्ताह में ट्रांसफर ड्राइव का पूरा कार्यक्रम शुरू कर दिया जाए. हालांकि शिक्षकों ने यह भी मांग रखी है कि ट्रांसफर ब्लॉक स्तर पर नहीं, बल्कि जोन स्तर पर किए जाएं, ताकि उन्हें ज्यादा ऑप्शन मिल सकें. सरकार ने इस बार ट्रांसफर प्रक्रिया को रेशनेलाइजेशन यानी युक्तीकरण के आधार पर संचालित करने का फैसला किया है. इसके लिए राज्य के 22 जिलों को 5 कमेटियों में बांटा गया है. इसमें HCS अधिकारी, DEO और DEEO सहित शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- सीएम श्री स्कूलों में सुनहरा मौका, टीचरों की निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन
इनको करना होगा इंतजार
जहां PGT और अन्य श्रेणियों के शिक्षकों के लिए ट्रांसफर प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है, वहीं JBT (Junior Basic Training) शिक्षकों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा, क्योंकि उनके ट्रांसफर ड्राइव की घोषणा अभी नहीं की गई है. हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के राज्य प्रधान सतपाल सिंधु ने कहा कि ट्रांसफर ड्राइव को समय पर पूरा किया जाना चाहिए ताकि नए सत्र की शुरुआत में ही विद्यार्थियों को शिक्षक मिल सकें. उन्होंने यह भी बताया कि बहुत से शिक्षक 100 किलोमीटर से अधिक दूरी पर ड्यूटी कर रहे हैं, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के हजारों शिक्षकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.