JEE Advanced Result 2025 Topper: हरियाणा के हिसार जिले के सक्षम ने देशभर में शहर का नाम रोशन किया है. सेक्टर-14 निवासी सक्षम जिंदल ने प्रतिष्ठित JEE एडवांस परीक्षा 2025 में अखिल भारतीय स्तर पर दूसरी रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है. उनके घर में जश्न का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
सक्षम के पिता डॉ. उमेश जिंदल पेशे से पैथोलॉजिस्ट हैं, जबकि उनकी माता डॉ. अनीता जिंदल एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं. उनके दादा सुभाष जिंदल, दादी मंजू रानी और बहन किंजल जिंदल ने भी इस उपलब्धि पर गर्व जताया. रिजल्ट के बाद सक्षम के पहली बार घर पहुंचने पर परिवार ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया. उन्होंने बताया कि सक्षम शुरू से ही पढ़ाई में तेज था.
सक्षम जिंदल ने इससे पहले JEE Mains में 100 परसेंटाइल स्कोर करते हुए ऑल इंडिया 10वीं रैंक प्राप्त की थी. इसके बाद उन्होंने जेईई एडवांस में टॉप रैंक पाने का लक्ष्य बनाया और उसी दिशा में मेहनत की. उनका सपना आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने का है.
सक्षम ने बताया कि वह बचपन से ही इंजीनियर बनने का सपना देखते थे, जबकि उनके माता-पिता मेडिकल क्षेत्र से जुड़े हैं. उन्होंने पहली से छठी कक्षा तक आर्यन स्कूल, फिर दसवीं तक ओपी जिंदल स्कूल में पढ़ाई की, जहां 98 प्रतिशत अंकों के साथ उन्होंने टॉप किया. पिछले दो वर्षों से वह कोटा में एक कोचिंग संस्थान में रहकर पढ़ाई कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: सिरसा के सनमीत ने रचा इतिहास, मिस्टर ओलंपिया के फाइनल में पहुंचे वाले बने पहले सिख
उनकी दिनचर्या बेहद अनुशासित रही. वह रोजाना 13 से 14 घंटे पढ़ाई करते थे और केवल 15 मिनट सोशल मीडिया पर बिताते थे, वह भी केवल शैक्षणिक सामग्री देखने के लिए. सक्षम ने बताया कि वह हर चैप्टर को गहराई से समझते थे और जब तक कोई कांसेप्ट क्लियर नहीं होता, तब तक लगातार सवाल पूछते रहते थे.
उन्होंने एनसीईआरटी को अपनी तैयारी का मुख्य आधार बनाया और साप्ताहिक टेस्ट में लगातार सुधार करते रहे. गौरतलब है कि सक्षम न केवल पढ़ाई में बल्कि खेल में भी रुचि रखते हैं. वह अंडर-14 जिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुके हैं.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!