Nuh House Collapsed: हरियाणा के नूंह जिले में पिछले दो दिन हुई रिमझिम बारिश के कारण रविवार-सोमवार की रात पिनगवां खंड के गांव रीठठ में एक मकान भरभरा कर गिर गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोग मलबे में दब गए, जिसमें से 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. जहां एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मकान में सो रहे परिवार पर गिरी मकान की छत
गांव रीठठ के रहने वाले हाजी इकबाल ने बताया कि उनके बेटे सलीम ने साल 2010 में खेतों पर मकान बनाया था, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहता है. बीते दिन सलीम अपने बच्चों के साथ घर में सो रहा था. बीती रात करीब 1 बजे मकान की पीछे वाली दीवार गिर गई. पीछे एक खाली खेत था, जिसमें दो दिन पहले हुई बरसात के कारण पानी भरा हुआ था. दीवार के गिरने से दो कमरों की छत टूटकर नीचे गिर गई. एक कमरे के अंदर सो रहा सलीम का पूरा परिवार दब गया. रात के समय इस हादसे की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी वैसे ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और बचाव कार्य में जुट गए.
ये भी पढ़ें: झज्जर में गूंजा स्वदेशी अपनाओ का नारा, विदेशी उत्पादों के खिलाफ व्यापारियों की रैली
दो बच्चों की मौत 3 घायल
हाजी इकबाल ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद दबे हुए पांच लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया, जिनमें से उम्मर (12) और नायरा (7 ) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सलीम, उसकी पत्नी और एक 5 साल का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें रात को ही नल्हड़ मेडिकल कॉलेज भर्ती किया गया. 5 साल के लड़के की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसकी
INPUT: ANIL MOHANIA
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!