trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02800602
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Haryana News: CM नायब सैनी की तुलना डॉ. अंबेडकर से करने पर लोगों में रोष, फूंका मंत्रियों का पुतला

हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी द्वारा पिछले दिनों सिरसा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी की तुलना संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर से किए जाने पर समाज के लोगों भारी रोष है. जींद में लोगों ने ऐतिहासिक रानी तालाब पर डॉ.

Advertisement
Haryana News: CM नायब सैनी की तुलना डॉ. अंबेडकर से करने पर लोगों में रोष, फूंका मंत्रियों का पुतला
Zee Media Bureau|Updated: Jun 14, 2025, 03:34 PM IST
Share

Jind News: हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी द्वारा पिछले दिनों सिरसा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी की तुलना संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर से किए जाने पर समाज के लोगों भारी रोष है. जींद में लोगों ने ऐतिहासिक रानी तालाब पर डॉ. अंबेडकर चौक पर विरोध प्रदर्शन कर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी व कैबिनेट मंत्री कृष्ण पंवार का पुतला फूंक कर रोष जताया.

इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एडवोकेट सुनील बामनिया, एडवोकेट राकेश भुक्कल, राहुल भुक्कल, संदीप भुक्कल, संदीप बराह, शमशेर सिंह क्रांतिकारी, रामफल बामनिया आदि ने का कहना कि मंत्री कृष्ण बेदी द्वारा मुख्यमंत्री नायब सैनी को अनुसूचित जाति वर्ग का भाग्यविधाता और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमूर्ति बताना पूरी तरह से गलत व आधारहीन कथन है. मंत्री कृष्ण बेदी द्वारा मुख्यमंत्री नायब सैनी की तुलना बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से करने का बयान बेहद आपत्तिजनक बयान है. मंत्री कृष्ण बेदी अपने दिए गए इस घटिया बयान पर तुरंत ही सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. 

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनने से मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों में घमंड सिर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर द्वारा संविधान में दिए आरक्षण की बदौलत आरक्षित सीटों पर विधायक और फिर मंत्री बनकर कृष्ण बेदी और कृष्ण पंवार जैसे लोग अपने स्वार्थ के चलते पूरी तरह से भाजपा नेताओं के आगे नतमस्तक हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में इन गाड़ियों की एंट्री पर लगने वाली है रोक, प्रदूषण पर लगेगी लगाम

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में दिए गए आरक्षण की वजह से ही आज एससी, एसटी, डीएससी, ओबीसी आदि वर्गों के लोग विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री और बड़े पदों पर पहुंचे हैं. बाबा साहब की तुलना किसी भी वर्तमान नेता से नहीं हो सकती. ऐसा करना न केवल पाप है, बल्कि के समाज के साथ भी विश्वासघात है. आने वाले समय में ऐसे नेताओं को समाज अवश्य सबक सिखाने का काम करेगा.

Input: गुलशन चावला

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}