Haryana News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने बीपीएल कार्ड पर मिलने वाले सरसों के तेल के दाम को लेकर सरकार जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने बीपीएल परिवारों का मजाक बनाकर रख दिया है. यहां जबरन आय बढ़ाकर खुद ही बीपीएल कार्ड काट दिए जाते हैं या इस कार्ड पर मिलने वाली सुविधाओं में कटौती कर दी जाती है या उनके रेट बढ़ाकर दिए जाते हैं. बीपीएल कार्ड पर मिलने वाले सरसों के तेल के दाम को लेकर सरकार जनता को गुमराह कर रही है. अधिकारी सभी जिला खाघ एवं आपूर्ति नियंत्रकों को पत्र लिखकर निर्देश देते है कि इस कार्ड पर अब दो लीटर सरसों तेल के दाम सौ रुपये ही वसूली जाएंगे, जबकि खाघ एवं आपूर्ति मंत्री कहते है कि अगर एक लीटर सरसों के तेल लोगे तो 30 रुपये दो लीटर के सौ रुपये ही लिए जाएंगे यानि 30 रुपये में एक लीटर तेल लेने वाले को एक लीटर तेल छोड़ना ही होगा. ऐसा कर सरकार गरीब परिवारों के साथ मजाक कर रही है. जिसे कांग्रेस कभी सहन नहीं करेगी.
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि जब चुनाव आते हैं तो प्रदेश में बीपीएल परिवारों की संख्या एक दम बढ़ जाती है, तब हरियाणा की 70 प्रतिशत आबादी गरीब बन जाती है और चुनाव खत्म होने के बाद बीपीएल कार्ड धारकों पर चाबुक शुरू हो जाती है. फिर आय अधिक बताकर कार्ड काटने शुरू किए जाते हैं और काटा-छांटी में वे लोग भी चपेट में आ जाते हैं. जो वाकई गरीब हैं और उन्हें वे बीपीएल परिवार को मिलने वाली सुविधा के हकदार है. इतना ही नहीं कभी-कभी राशन कार्ड पर मिलने वाली वस्तुओं में कटौती कर दी जाती है. इस कार्ड पर मिलने वाले सरसों तेल को लेकर सरकार गरीबों के साथ मजाक करने में लगी हुई है. हरियाणा सरकार ने एक बार फिर गरीब विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है.
हाल ही में जारी एक आधिकारिक पत्र (पृष्ठांक एफएसओ-1-119बी/2025/9836 दिनांक 01.07.2025) से यह स्पष्ट हुआ है कि राज्य सरकार ने पी.डी.एस. के माध्यम से वितरित किए जाने वाले फोर्टिफाइड सरसों के तेल की कीमत 100 रुपये प्रति दो लीटर निर्धारित कर दी है. संयुक्त निदेशक पीडीएस ने सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को निर्देश जारी किए गए है. इस निर्णय से यह सिद्ध होता है कि सरकार ने पहले किए गए वायदों के विपरीत जाकर गरीब जनता की थाली से सरसों का तेल भी छीन लिया है. पहले यह तेल निशुल्क या बहुत कम दरों पर उपलब्ध कराया जाता था, जिससे लाखों बीपीएल परिवारों को राहत मिलती थी. अब सरकार की नई नीति के अनुसार, जुलाई 2025 से प्रत्येक लाभार्थी को 02 लीटर सरसों का तेल 100 रुपये में मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भारी बोझ है.
ये भी पढ़ें: भाजपा के आने के बाद निजी स्कूलों का शिक्षा माफिया दोबारा हुआ जिंदा: AAP
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि उधर प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने स्पष्ट किया है कि सरकार अपने फैसले पर कायम है. अगर कोई बीपीएल परिवार महीने में केवल एक लीटर तेल लेना चाहता है तो उसे 30 रुपए ही चुकाने होंगे, लेकिन दो लीटर लेने पर 100 रुपए देना अनिवार्य होगा. इसका मतलब है कि सरकार ने तेल की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, बल्कि खपत को सीमित करने पर आंशिक राहत दी है. कुमारी सैलजा ने कहा है कि कांग्रेस यह स्पष्ट करना चाहती है कि यह निर्णय अमानवीय है और इससे करोड़ों जरूरतमंद परिवारों की रसोई पर सीधा असर पड़ेगा. सरसों का तेल दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुओं में से एक है और इसकी कीमत में यह बढ़ोतरी सीधे गरीब की थाली पर हमला है. कांग्रेस इस जनविरोधी फैसले का सशक्त विरोध करेगी और विधानसभा से लेकर सड़क तक गरीबों के अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी. सरकार को यह फैसला तुरंत वापस लेना चाहिए और पूर्ववत लाभ की व्यवस्था बहाल करनी चाहिए.
कुमारी सैलजा ने कहा है कि टोहाना क्षेत्र की जनता की रेल संबंधी मांगे उनके द्वारा संसद और मंत्रालयों के समक्ष रखी गई. उसके सकारात्मक परिणाम अब धरातल पर दिखने लगे हैं. हाल ही में दो अहम घोषणाएं की गई है, जिसमें ट्रेन संख्या 64563/64564 (रायपुर हरियाणा-अंबाला अंडरोटी) का टोहाना रेलवे स्टेशन पर ठहराव स्वीकृत किया गया है. रेलवे प्रशासन द्वारा सूचित किया गया है कि 19 जुलाई से उक्त ट्रेन का ठहराव टोहाना स्टेशन पर स्वीकृत कर दिया गया है. यह ठहराव टोहाना समेत आसपास के यात्रियों की सुविधा के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा.
Input: Anuj Tomar
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!