Haryana News: पूर्व उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा अपने पद से त्यागपत्र दिए जाने के बाद अचानक से गायब होने के मामले में कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स भी वरिष्ठ अधिवक्ता और सपा के राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल के सुर में सुर मिलाते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि सिब्बल साहब का कथन बिल्कुल ठीक है. पूरा देश जानना चाहता है कि आखिर जगदीप धनखड़ कहा हैं और किस हाल में हैं. स्वयं देश के गृहमंत्री अमित शाह को इस बात का जवाब देना चाहिए. यह केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी भी है.
बता दें कि जगदीप धनकड़ ने अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था. इसके बाद कपिल सिब्बल ने गदीप धनकड़ की सार्वजनिक गैर मौजदूगी को लेकर सवाल उठाया और कहा कि कहीं वे लापता तो नहीं हो गए. सिब्बल ने यह भी कहा कि जगदीप धनकड़ के बारे में अगर पता नहीं चलता या कोई जानकारी नहीं मिलती तो वे कोर्ट में याचिका दायर करेंगे. सिब्बल ने कहा कि जगदीप धनकड़ के लापता होने की चिंता जताते हुए कहा कि अमित शाह उनके ठिकाने के बारे में बयान दें. उन्होंने कहा कि मैंने लापता लेडीज फिल्म के बारे में तो सुना, लेकिन लापता उपराष्ट्रपति के बारे में कभी नहीं सुना. सिब्बल के इस बयान का विधायक कुलदीप वत्स ने समर्थन किया.
कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स रविवार को झज्जर में अपने कार्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अंत्येष्टि को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर अपना जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मलिक साहब की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि न किया जाना एक तरह से केन्द्र सरकार की ओछी मानसिकता का दर्शाता है. उन्होंने कहा कि मलिक साहब को किसान हित में आवाज उठाने की सजा ही केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा दी गई है. सभी को पता है कि गर्वनर रहते हुए सत्यपाल मलिक केन्द्र के कृषि कानूनों से संतुष्ट नहीं थे और इसी के चलते उन्होंने सरकार से मुखर होकर अपनी आवाज किसानों के हित में उठाया था. यही बात भाजपा को नागंवार गुजरी और उसने उनके आखिरी समय में भी विद्वेष की भावना से काम लिया.
ये भी पढ़ें: Delhi University: DU चुनाव के लिए नए नियम जारी, उल्लघंन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
वहीं भाजपा द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि वह भी चाहते हैं कि देश की आन, बान और शान के सम्मान में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सैनिकों के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जानी चाहिए. मगर अपने राजनीतिक हित साधने के लिए शहीदों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की तिरंगा यात्रा केवल और केवल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ से देश की जनता का ध्यान हटाने के लिए निकाली जा रही है. मगर भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए कि यह देश की जनता है और सब कुछ जानती है.
सत्ताधारी भाजपा द्वारा पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के देहान्त के बाद कांग्रेस मुख्यालय पर उनका पार्थिव शरीर न रखे जाने के आरोप का जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि ऐसा कतई नहीं हुआ. पूर्व पीएम नरसिम्हा राव को कांग्रेस ने वह सम्मान दिया था, जिसके वह असली हकदार थे.
Input: सुमित कुमार
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!