trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02844283
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

हरियाणा में 31 दिसंबर तक बनाए जा सकते हैं कई नए जिले, कृष्ण लाल पंवार ने दिए संकेत

Haryana News: नए जिले बनाने के लिए पिछले साल चार दिसंबर को कमेटी का गठन किया गया था. चार मार्च को इसका समय पूरा होने के बाद  इसे 30 जून तक बढ़ाया गया था. पंवार ने बताया कि कमेटी सभी आवेदनों पर विचार करके मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

Advertisement
हरियाणा में 31 दिसंबर तक बनाए जा सकते हैं कई नए जिले, कृष्ण लाल पंवार ने दिए संकेत
हरियाणा में 31 दिसंबर तक बनाए जा सकते हैं कई नए जिले, कृष्ण लाल पंवार ने दिए संकेत
Vipul Chaturvedi|Updated: Jul 17, 2025, 07:06 PM IST
Share

Krishna Lal Panwar: हरियाणा में नए जिले बनाने के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गुरुवार को कहा कि 31 दिसंबर तक प्रदेश में कई नए जिले बनाए जा सकते हैं. अब तक हांसी, डबवाली, गोहाना, मानेसर और असंध को जिला बनाने के आवेदन मिले हैं. इसके अलावा सब डिवीजन, तहसील और गांव के तहसील में बदलाव करने के कुल 72 आवेदन आए हैं.

कमेटी मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी

पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने बताया कि नया जिला या तहसील बनाने के निर्धारित मापदंड हैं. जहां पर भी सरकार के निर्धारित मापदंड पूरे होंगे। उन पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी. किसी भी सिफारिश पर विचार करने से पहले संबंधित जिला उपायुक्त से रिपोर्ट मांगी जाएगी. कमेटी सभी आवेदनों पर विचार करके मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

504 पंचायत घर बनाने के लिए मिले 125 करोड़ 

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा केंद्र सरकार ने हरियाणा में 504 पंचायत घर बनाने के लिए 125 करोड़ रुपये की राशि भेजी है. 1 पंचायत घर के निर्माण पर 21 लाख रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा 4 लाख का फर्नीचर खरीदा जाएगा. 25 लाख की राशि सीधे गांव की सरपंच की खाते में भेजी जाएगी. भविष्य में केंद्र सरकार ने हजार और गांव में पंचायत भवन बनाने के लिए फंड देने का आश्वासन दिया है.

हरियाणा में खोले जाएंगे महिला सांस्कृतिक केंद्र

उन्होंने कहा कि पुराने जर्जर पंचायत भवनों की भी मरम्मत की जाएगी. पंचायत घरों में E लाइब्रेरी बनाई जा रही है. 15 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सैनी E लाइब्रेरी को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. इसके अलावा हरियाणा में महिला सांस्कृतिक केंद्र भी खोले जाएंगे. हरियाणा की कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों पर पंचायत मंत्री ने कहा, अपराधियों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करती है और यह कार्रवाई जारी रहेगी.

इनपुट: विजय राणा 

 

 ये भी पढ़ें: पिहोवा में यूरिया की किल्लत पर भड़के किसान, कृषि अधिकारी को बनाया बंधक

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindiहर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}