trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02866181
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Haryana News: किसानों के हक की लड़ाई के लिए विधानसभा में भी उठाएंगे मुद्दा: राव दान सिंह

Charkhi Dadri News: बाढड़ा कस्बे में कई दिनों से बीमा कंपनी द्वारा मुआवजा नहीं देने के कारण धरने पर बैठे किसानों से मिलने पहुंचे महेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक राव दानसिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार किसानों के हित की कभी नहीं रही है. 

Advertisement
Haryana News: किसानों के हक की लड़ाई के लिए विधानसभा में भी उठाएंगे मुद्दा: राव दान सिंह
Zee Media Bureau|Updated: Aug 03, 2025, 08:56 PM IST
Share

Charkhi Dadri News: चरखी दादरी के बाढ़डा में चल रहे किसानों के धरने पर रविवार को कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक राव दान सिंह पहुंचे. धरने पर पहुंचे कांग्रेसी नेता राव दान सिंह ने किसानों की समस्याएं सुनी. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि किसानों के हक की लड़ाई के लिए विधानसभा में भी मुद्दा उठाएंगे. 

उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन बनाने को लेकर कहा कि प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, हाई कमान तैयारी कर रहा है. जल्द ही जिला अध्यक्ष और संगठन के सदस्य बना दिए जाएंगे. भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि खुद का अध्यक्ष नहीं चुन पाए हैं और कांग्रेस पर कटाक्ष कर रहे हैं. राव दान सिंह ने कहा कि पार्लियामेंट सेशन के बाद जल्द ही कांग्रेस पार्टी संगठन की घोषणा करेगी. बिहार में चुनाव आयोग द्वारा वोट काटने पर पूर्व विधायक ने कहा कि चार-पांच दिन में सच्चाई सामने आने वाली है. वहीं बरसात के मौसम में जल भराव को लेकर कहा कि विकास का ढिंढोरा पीटने वाले करोड़ों रुपय खर्च करने का दवा करते हैं, लेकिन धरातल सरकार कोई काम नहीं कर रही है. 

बाढड़ा कस्बे में कई दिनों से बीमा कंपनी द्वारा मुआवजा नहीं देने के कारण धरने पर बैठे किसानों से मिलने पहुंचे महेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक राव दानसिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार किसानों के हित की कभी नहीं रही है. किसान अपने लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. किसानों ने पूर्व विधायक को ज्ञापन भी सौंपा और कहां कि अपनी पार्टी के विधायकों और प्रतिपक्ष नेता से कहे की किसानों के हक की मांग को विधानसभा में भी उठाए.

ये भी पढ़ें: Delhi: शादी की पहली सालगिरह से पहले महिला ने किया सुसाइड, वीडियो बनाकर किया वायरल

पूर्व विधायक ने किसानों को आश्वासन दिया कि विधानसभा सत्र में किसानों की मांग को उठाया जाएगा. जिले में विकास करवाने के नाम पर भाजपा सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के दावे किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर हर वर्ग का व्यक्ति परेशान है. बाढ़ड़ा कस्बे में खरीफ 2023 सीजन के बकाया मुआवजे की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा लगातार धरना दिया जा रहा है. 

Input: Pushpender Kumar

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}