Jind News: जींद से आई यह अनोखी और दिल को छू लेने वाली मामला सामने आया है. एक ओर जहां अजय और मोनिका अपने भविष्य के लिए मेहनत कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर उनके जीवन में एक नन्हा मेहमान आया, वो भी तब जब महिला पेपर देने के लिए गई, तभी उसने बच्चे को जन्म दिया.
बता दें कि जींद के सिला खेड़ी गांव के रहने वाले मूक-बधिर दंपति, अजय और मोनिका रविवार को सीईटी परीक्षा देने के लिए जींद के एक परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे. दोनों की शादी को अभी 18 महीने ही हुए हैं. परीक्षा के दौरान अचानक मोनिका को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, लेकिन मूक-बधिर होने के कारण उनके पति अजय को इसकी जानकारी नहीं हो सकी.
जिसके बाद मोनिका को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया. इस खुशखबरी के बाद परिजन मिठाई का डिब्बा लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे और इशारों के जरिए अजय को उनके पिता बनने की खबर दी. खुशी से झूमते हुए अजय ने परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों में मिठाइयां बांटी और अपने पिता बनने का जश्न सबके साथ मनाया. वहीं बच्चे का नाम सीटी रखा गया है.
ये भी पढ़ें: CET एग्जाम में फर्जीवाड़े की कोशिश नाकाम,दूसरे का फोटो लगाकर पेपर देने वाला गिरफ्तार
परिजनों का कहना है कि परीक्षा केंद्र पर मौजूद लोगों की वजह से मोनिका समय पर अस्पताल पहुंच गई. हम बहुत खुश हैं कि मोनिका ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया. वहीं अजय को जब इशारों में यह खबर दी गई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
INPUT: GULSHAN
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!