trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02855035
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Haryana News: मेवात के लोगों को मिलेगी सौगात, जल्द बनेगा 4-लेन वाला नेशनल हाईवे

Haryana News: केंद्र सरकार ने नूंह से फिरोजपुर झिरका होते हुए राजस्थान बॉर्डर तक 45 किलोमीटर लंबे फोर-लेन नेशनल हाईवे के निर्माण को मंजूरी दी है. करीब 325 करोड़ की लागत से बनने वाले इस हाईवे में 9 फ्लाईओवर, 6 अंडरपास और 2 बाईपास भी शामिल हैं.

Advertisement
Haryana News: मेवात के लोगों को मिलेगी सौगात, जल्द बनेगा 4-लेन वाला नेशनल हाईवे
Harshit Singh|Updated: Jul 25, 2025, 05:27 PM IST
Share

Haryana News: मेवात के लोगों की लंबे समय से लंबित मांग थी कि नूंह से फिरोजपुर झिरका होते हुए राजस्थान बॉर्डर तक नेशनल हाईवे का निर्माण किया जाए. केंद्र सरकार की ओर से इस परियोजना को मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से इसके निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए गए.

राजस्थान की ओर जाने वाला रास्ता होगा सुगम

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि लगभग 45 किलोमीटर लंबे इस हाईवे के निर्माण में करीब 325 करोड़ रुपये की लागत आएगी. फोर-लेन हाईवे बनने के बाद न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि राजस्थान की ओर जाने वाला रास्ता भी अधिक सुगम हो जाएगा. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने इस परियोजना को दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा है. मंत्री ने यह भी बताया कि हाईवे निर्माण के दौरान मालब और भादस गांवों में बाईपास बनाने की योजना को भी मूर्त रूप दिया जाएगा.

45 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे का निर्माण
सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 45 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे 248ए पर लगभग 9 फ्लाईओवर, आधा दर्जन अंडरपास तथा दो बाईपास का निर्माण किया जाएगा. 

ये भी पढें- Haryana News:दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर रोहद टोल प्लाजा को ग्रामीणों ने करवाया फ्री

राजस्थान बॉर्डर तक नेशनल हाईवे का निर्माण
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नूंह से फिरोजपुर झिरका होते हुए राजस्थान बॉर्डर तक नेशनल हाईवे के निर्माण की मांग कई बार केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष रखी थी. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान भी राव ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. उन्होंने कहा कि फोर-लेन हाईवे के निर्माण से क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आएगी और राजस्थान की ओर यात्रा करना आसान होगा.

इनपुट- अभिषेक मालवी

Read More
{}{}