trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02845864
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Haryana Rain: पलवल में बारिश से गिरी मकान की छत, 5 लोग घायल

Haryana Rain: शुक्रवार को हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हुई, जिससे पलवल में एक हादस हो गया. पलवल में भारी बारिश से घर की छत गिर गई, जिससे पांच लोग घायल हो गए. 

Advertisement
Haryana Rain: पलवल में बारिश से गिरी मकान की छत, 5 लोग घायल
Renu Akarniya|Updated: Jul 18, 2025, 09:32 PM IST
Share

Haryana News: हरियाणा के 9 जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई है, जिसमें फरीदाबाद, झज्जर और चरखी दादरी शामिल हैं. दोपहर के समय इन क्षेत्रों में बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया. वहीं, हिसार, भिवानी, रोहतक, रेवाड़ी, नूंह और सोनीपत में बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं पलवल में बारिश से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए,

मौसम विभाग ने 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें गुरुग्राम, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रोहतक, पलवल, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, हिसार, सोनीपत, करनाल, जींद, पानीपत और कुरुक्षेत्र शामिल हैं. यह अलर्ट बारिश की तीव्रता और संभावित नुकसान को देखते हुए जारी किया गया है.

वहीं बता दें कि पलवल में बारिश के बाद घांयसा गांव में एक मकान की छत गिर गई, जिससे परिवार के 5 लोग घायल हो गए. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. घायलों में रुखसार (31), तलसीमा (20), राहुल (25), तराना (5) और इनामा (3) शामिल हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसके अलावा भिवानी में सीवर ओवरफ्लो को लेकर पार्षद संदीप और पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के SDO सूरज प्रकाश जैन के बीच विवाद हो गया. पार्षद ने मोटरों की खराबी का आरोप लगाया, जबकि एसडीओ ने दावा किया कि सभी उपकरण सही हैं और कार्यरत हैं.

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवाएं राज्य में बारिश की कमी का कारण बन सकती हैं. 21 जुलाई से मानसून फिर से सक्रिय होने की संभावना है, जिससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना बन रही है.

ये भी पढ़ें: इस दिन से हरियाणा में आएगा तूफान और बिगड़ेगा मौसम, IMD का ताजा अपडेट जारी, जानें अगले 7 दिन का वेदर

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}