Panchkula News: हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम गुरुवार सुबह पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां नजर आईं, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई.
अधिकारियों को 15 दिनों का अल्टीमेटम
खिलाड़ियों को उचित डाइट न मिलने और अन्य सुविधाओं में कमी को लेकर मंत्री ने जिला खेल अधिकारी सहित एक दर्जन से अधिक कोच और स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया. मंत्री ने अधिकारियों को 15 दिन का समय देते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया.
मंत्री ने प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों से की मुलाकात
निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री ने स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे एथलीट्स और खिलाड़ियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं. खिलाड़ियों ने शिकायत की कि उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली अधिकांश सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. खाने-पीने की व्यवस्था और खेल सामग्री में भारी खामियां हैं. इस पर खेल मंत्री ने मौके पर ही कुछ अधिकारियों को फोन पर फटकार लगाई.
पंद्रह दिन में सुधार नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई
मंत्री गौरव गौतम ने चेतावनी दी कि अगर 15 दिन के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने जिला खेल अधिकारी समेत कोच और स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया.
ये भी पढें- केंद्रीय मंत्री ने पानीपत की ऐतिहासिक धरती को सौगात, अदिति स्कीम का किया शुभारंभ
Input- Divya Rani