trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02874069
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Nuh News: नूंह में वन महोत्सव का आयोजन, इस साल 3.25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य: सांसद रेखा शर्मा

Nuh News: 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत नूंह जिले के आईएमटी रोजका मेव में वन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, विधायक तेजपाल तंवर समेत अन्य अतिथि शामिल हुए. जिन्होंने 3.25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य, सांसद ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, सीएम ने प्रदेशवासियों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की.

Advertisement
Nuh News: नूंह में वन महोत्सव का आयोजन, इस साल 3.25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य: सांसद रेखा शर्मा
Harshit Singh|Updated: Aug 09, 2025, 07:40 PM IST
Share

Nuh News: नूंह में जिला प्रशासन की ओर से आज आईएमटी रोजका मेव में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत वन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथियों में सोहना से विधायक तेजपाल तंवर, हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, जिला परिषद अध्यक्ष जान मोहम्मद और उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा मौजूद रहे. सभी अतिथियों ने आईएमटी रोजका मेव क्षेत्र में पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज पूरे हरियाणा में वन महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी क्रम में जिला नूंह में भी इस अभियान के तहत वन महोत्सव का सफल आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने पौधारोपण किया.

सीएम का  प्रदेशवासियों से अपील
सांसद ने बताया कि सीएम नायब सिंह सैनी ने भी प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए इस तरह के अभियानों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि आने वाले समय में देश व प्रदेश का पर्यावरण स्वच्छ व संतुलित बना रहे.

विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि पेड़ लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल भी उतनी ही जरूरी है. उन्होंने सभी लोगों से हर साल कम से कम एक पेड़ लगाने और उसकी उचित देखभाल करने का आग्रह किया.

जिले में 3.25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
इस वर्ष वन विभाग द्वारा नूंह जिले में लगभग 3.25 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अब तक लगभग 1.25 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं. शेष पौधारोपण कार्य इसी माह पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा, शिक्षा, पंचायत एवं अन्य विभागों द्वारा भी लगभग 2 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से एक लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं. 

ये भी पढें- Kargil Warrior: देश की खातिर खाई गोली फिर भी 26 साल तक ,नहीं मिला सम्मान

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि उनके पास पर्याप्त संख्या में पौधे उपलब्ध हैं. सभी जनपदवासी इस अभियान में भाग लें और अपने खेत-खलिहानों, आंगन व आस-पास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें. 

इनपुट - अनिल मोहनिया

Read More
{}{}