trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02823955
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Haryana Rain: हरियाणा में बारिश से किसान खुश, धान की फसल को हुआ फायदा

Haryana Rain: किसानों का कहना है कि बरसात का फायदा ही हुआ है, कोई नुकसान नहीं है. उनका कहना है कि बरसात ने ही बचा लिया नहीं तो फसल को काफी नुकसान होता, क्योंकि बिजली के कट लग रहे हैं और इससे ट्यूबवेल बार-बार बंद हो जाता है, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

Advertisement
Haryana Rain: हरियाणा में बारिश से किसान खुश, धान की फसल को हुआ फायदा
Zee Media Bureau|Updated: Jul 02, 2025, 03:52 PM IST
Share

Haryana Rain: हरियाणा में इस बार मानसून समय से पहले आ गया, जिसके चलते धान की फसल को बारिश का काफी फायदा हो रहा है. बारिश से किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. क्योंकि बारिश होने से एक तरफ जहां धान की फसल की रोपाई में काफी फायदा मिल रहा है. वहीं जो धान की फसल लगी हुई है. 

किसानों का कहना है कि बरसात का फायदा ही हुआ है, कोई नुकसान नहीं है. उनका कहना है कि बरसात ने ही बचा लिया नहीं तो फसल को काफी नुकसान होता, क्योंकि बिजली के कट लग रहे हैं और इससे ट्यूबवेल बार-बार बंद हो जाता है, जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

हरियाणा में मानसून आते ही किसानों के चेहरे खिल जाते हैं और खिले भी क्यों न क्योंकि बरसात से धान की फसल की रोपाई में काफी फायदा मिलता है. वहीं जो धान की फसल लगाई हुई होती है, उसको भी बारिश से काफी फायदा मिलता है. 

बता दें कि 15 जून से धान की रोपाई शुरू हो जाती है और ये सिलसिला लगभग एक महीने तक चलता है. इस बार हरियाणा में मनसून ने पहले दस्तक दे दी, जिसका सीधा फायदा किसानों को हुआ है. हालांकि कई जगह ज्यादा बारिश होने से नुकसान भी हुआ है, लेकिन अंबाला में समय-समय पर रुक-रुककर अच्छी बारिश हुई. जिसका किसानों की फसलों को फायदा ही हुआ है और कोई नुकसान नहीं हुआ. इससे किसान काफी खुश है. 

ये भी पढ़ें: हरियाणा में इस दिन आ सकती है बाढ, IMD ने जारी किया तूफानी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 7 दिन का वेदर अपडेट

बता दें कि बारिश से किसानों के समय भी बचता है और बिजली की भी जरूरत नहीं पड़ती. जब इस बारे में किसानों से बात की तो उन्होंने कहा कि बारिश ने बचा लिया है नहीं तो बिजली के कट लगने से धान की रोपाई ही नहीं हो पाती और खेतों में दरारें पड़ जाती. किसानों का कहना है कि बारिश से फसलों को फायदा ही हुआ है न के कोई नुकसान. किसान इसके लिए भगवान का धन्यवाद भी करते नजर आए.

INPUT: AMAN KAPOOR

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}