Haryana News: अमेरिका के कैलिफोर्निया में कार और ट्रक एक्सीडेंट में हरियाणा के कैथल और करनाल के रहने वाले दो दोस्तों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों युवक काम खत्म करके अपनी जगुआर कार से घर जा रहे थे. कार की रफ्तार तेज थी, जो बेकाबू होकर पलट गई. फिर पलटी खाते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई, जिससे दोनों की मौत हो गई.
ट्रक से टक्कर लगते ही कार में आग लग गई, जिसमें दोनों युवक जिंदा जल गए. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया. इसके बाद दोनों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
भारतीय समय के अनुसार हादसा सोमवार की रात हुआ. इस घटना के बारे में परिजनों को अब पता चला. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें ट्रक से टकराने के बाद कार जलती हुई दिख रही है.
दोनों मृतकों में से एक युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. करनाल का विशाल और कैथल के गांव सिरसल के अरुण अपनी जमीनें बेचकर अमेरिका गए थे. दोनों ही युवक वहां पर ट्रक चलाने का काम करते थे. हादसे से पहले दोनों ही युवक शाम को काम खत्म करके अपने ट्रक खड़े करके कार से अपने घर के लिए निकले थे, जो रास्ते में हादसे का शिकार हो गए.
भाजपा द्वारा फैलाई गई ‘बेरोज़गारी की बीमारी’ ने हरियाणा के दो युवाओं की जिंदगी ले ली।
भगवान दिवंगत युवाओं की आत्मा को शांति दे और उनके परिवारजनों को दुख सहने की क्षमता दे।
जमीन जायदाद बेचकर,कर्ज लेकर विदेश में मजदूरी करने पर मजबूर युवाओं के लाखों परिवार तबाह होने की कगार पर… pic.twitter.com/Eg1qIHk5hE
— Aditya Surjewala (@adityasurjewala) June 24, 2025
अमेरिका में हुए इस घटनाक्रम पर कैथल के विधायक आदित्य सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट किया है. उन्होने कहा है कि बेरोजगारी की बीमारी के चलते, ये लोग विदेश गए थे जहां एक हादसे में इन दोनों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में धंसी 10 फीस सड़क, सीवरेज लीक होने से हुआ 5 फीट गहरा गड्ढा
INPUT: VIPIN SHARMA
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!