trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02826918
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Haryana News: DDMC बैठक में सांसदों की फटकार, साफ-सफाई, रेलवे और योजनाओं की लापरवाही पर उठे सवाल

Haryana News: जींद में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (DDMC) की बैठक में 3 सांसद पहुंचे और केंद्रीय योजनाओं के विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में रेलवे अंडरपास में साफ-सफाई नहीं होने और पानी भरने को लेकर चर्चा चली तो कुमारी सैलजा ने रेलवे के जेई को बुलाया.

Advertisement
Haryana News: DDMC बैठक में सांसदों की फटकार, साफ-सफाई, रेलवे और योजनाओं की लापरवाही पर उठे सवाल
Zee Media Bureau|Updated: Jul 04, 2025, 10:33 PM IST
Share

Jind News: जींद में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (DDMC) की बैठक में 3 सांसद पहुंचे और केंद्रीय योजनाओं के विकास कार्यों की समीक्षा की. मीटिंग में सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, हिसार से सांसद जयप्रकाश जेपी और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा के अलावा DC मोहम्मद इमरान रजा, एडीसी विवेक आर्य, सीईओ जिला परिषद अनिल दून मौजूद रहे. बैठक में रेलवे अंडरपास में साफ-सफाई नहीं होने और पानी भरने को लेकर चर्चा चली तो कुमारी सैलजा ने रेलवे के जेई को बुलाया. संबंधित जेई की जगह दूसरी महिला जेई खड़ी हुई तो उससे पूछा गया, लेकिन वह जवाब नहीं दे पाई, जिसको लेकर फटकार लगाई गई.

योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सके
शैलजा ने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ उसकी निगरानी भी करें. ताकि पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सके. इसके साथ ही विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ करें. शैलजा ने दुखद व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई योजना को नेशनल हाइवे के अधिकारी और रेलवे विभाग के अधिकारी गम्भीरता से नही ले रहे, जिस कारण जनता को परेशनियां हो रही है. उन्होंने कहा कि अधिकारी सहयोग करे तभी जनता तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि ये वेलफेयर का काम है. इसमे कोई पार्टी बाजी नही होनी चाहिए.

PHD वाले बच्चे भी ग्रुप डी की नॉकरी करने को मजबूर
उन्होंने कहा चाहे सफाई की बात हो, कचरे की बात हो, रेलवे विभाग की बात हो सब आंखों के सामने है. धरातल पर कुछ नही है तो हम सन्तुष्टि कैसे कर सकते हैं, विभागों का ही आपस मे तालमेल नही है. एक दूसरे पर धौंप देते है. बिजली की बात करें तो लोग तंग है. अधिकारी उनकी बात का ढंग से जवाब नही देते. शैलजा ने कहा कि सरकार गरीबी को नहीं गरीबों को खत्म करना चाहती है. ताकि उनका नाम ही उड़ जाए, सरकार गरीबों को कुछ देना नही चाहती. अगर देती है तो उनके दाम ऐसे कर देते है कि उसे केवल अमीर लोग खरीद सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम ITI में एडमिशन की दौड़ शुरू, 3 चरणों में होगा दाखिला, देखें पूरा शेड्यूल

उन्होने कहा की आंकड़ो में कहेंगे 80 करोड़ लोगों को राशन दे रहे है. क्या ये गर्व की बात है. गरीब क्यो कटोरा लेकर बैठा रहे. भाजपा सरकार गरीबों के साथ भद्दा मजाक कर रही है. शैलजा ने कहा कि सरकार को अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. हम सरकार और अधिकारियों के कार्य से सन्तुष्ट नही है. कहीं बजट की समस्या है, सरकार को जिमेदारी लेनी होगी सरकार की स्कीमें अंतोदय तक क्यो नही पहुंच रही. सरकार नॉकरियो के नाम पर ढ़कोसला कर रही है. PHD वाले बच्चे भी ग्रुप डी की नॉकरी करने को मजबूर है.

Input- GULSHAN

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}