Bahadurgarh News: बहादुरगढ़ नगर परिषद के तीन मनोनीत पार्षदों को सोमवार को शपथ दिलवाई गई. बहादुरगढ़ नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने पार्षदों को शपथ दिलवाकर पद ग्रहण करवाया. हरियाणा सरकार ने बहादुरगढ़ के भाजपा नेता भीम सिंह प्रणामी, अमित कौशिक और लोक गायिका राजबाला को बहादुरगढ़ नगर परिषद का पार्षद मनोनीत किया है. सभी मनोनीत पार्षदों ने शहर की जनता के लिए बेहतर काम करने की बात कही. नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी और भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने मनोनित पार्षदों को शुभकामनाएं दी.
मनोनीत परिषदों का कहना है कि उनकी प्राथमिकता सबसे पहले शहर की गली, नाली और सड़कों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना है. उनका कहना है कि सरकार ने उन पर भरोसा जताकर यह पद दिया है. वह इसका पूरा मान सम्मान रखेंगे और बहादुरगढ़ की जनता की भलाई के लिए काम करेंगे. वहीं बहादुरगढ़ के भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने भी मनोनीत पार्षदों को शुभकामनाएं दी और इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और तमाम मंत्रियों का धन्यवाद किया.
नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने मनोनीत पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर परिषद में मनोनीत पार्षद जो भी सुझाव देंगे उनके आधार पर काम करवाए जाएंगे. सरोज राठी ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई टीम में काम कर रही हैं. इतना ही नहीं शहर में बेहतर विकास करवाने के लिए कई कार्यों के टेंडर अभी लाइन में है. जल्द ही शहर में विकास कार्यों की झड़ी लगने वाली है.
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से पहले शहर की सभी सड़कों की पूरी तरह सफाई करवा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही बोर्ड की बैठक भी बुलाई जाएगी. इससे पहले अधिकारियों में तालमेल और विकास के लिए बजट की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Haryana News: नूंह में बारिश से भरभराकर गिरा मकान, 2 बच्चों की मौत और 3 घायल
Input: सुमित कुमार
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड