Jhajjar News: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बेशक वहां की सरकार के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के सुरक्षा मार्ग और उनके खान-पान की व्यवस्था के साथ-साथ उन पर फूल बरसाने का काम किया हो, लेकिन हरियाणा में झज्जर जिले में कांवड़ियों के प्रवेश पर सरकारी आदेश के बाद जिला पुलिस भी कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर अपना पूरा ध्यान लगाए हुए है.
झज्जर जिले में हर चौक-चौराहों पर जहां नाकाबंदी के तहत पूरी स्थिति का ध्यान रखा जा रहा है. वहीं कांवड़यों के लिए सुगम मार्ग की तलाश में पुलिस मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है. जिला पुलिस कमीश्नर डॉ. राजश्री के आदेश पर जिलाभर में कावड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस को तैनात किया गया है.
स्वयं जिला पुलिस कमीश्नर ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात होने के दावे करते हुए कहा कि उनकी पुलिस द्वारा कांवड़ियों पर फूल तो नहीं बरासाए गए है, लेकिन जिले में पहुंचने पर कांवड़ियों को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी न हो, इसका पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस राईडर, अतिरिक्त पुलिस बल और नाकाबंदी के साथ-साथ जिले के तमाम थाना प्रभारियों को तब तक सड़कों पर रहने के आदेश दिए गए है. जब तक की भगवान भोलेनाथ का शिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक करने का धार्मिक आयोजन पूरा नहीं हो जाता. उन्होंने कहा कि जलभिषेक होने तक पूरी मुस्तैदी के साथ जिला पुलिस जुटी रहेगी और हर स्थिति पर अपनी नजर जमाए रहेगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में CET परीक्षा में नकल की कोई गुंजाइश नहीं, प्रशासन ने किया ये इंतजाम
Input: सुमित कुमार
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!