Sirsa News: हरियाणा में कल सुबह से तेज हवाओं के साथ हो रही भारी बारिश से जहां मौसम में अचानक बदलाव ला दिया है. वहीं मौसम के बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार सिरसा जिला में 60 मिलीमीटर बारिश हुई है, जिससे अब किसान खुशहाल दिखाई दे रहे हैं.
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ और दिनों तक बारिश के होने की उम्मीद जताई जा रही है तो ऐसे में किसानों के लिए अब सोने पर सुहागा जैसी कहावत सटीक बैठ रही है. बारिश से धान, कपास, बाजरा, मूंगफली की फसल को काफी फायदा मिलेगा. भविष्य में भी अगर ऐसी ही बारिश होती है तब भी बारिश से किसानों की फसल को फायदा ही मिलेगा. कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को बारिश के मौसम को देखते हुए ही खेती करने के लिए मशवरा भी दे रहे हैं.
कृषि विभाग के उप निदेशक सुखदेव सिंह कंबोज ने बताया कि सिरसा में 60 मिलीमीटर तक बारिश हुई है. फसलों को बारिश से काफी फायदा मिलेगा. कृषि विभाग के उपनिदेशक सुखदेव सिंह ने बताया कि बारिश से किसानों की धान, कपास, मूंगफली, बाजरा सहित सभी फसलों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि सिरसा में अगर आने वाले दिनों में ऐसी ही बारिश होती है तो भी किसानों को कोई दिक्कत नहीं होगी. तब भी किसानों की फसल को फायदा ही मिलेगा.
ये भी पढ़ें: इतने दिन खराब रहेगा हरियाणा का मौसम, IMD का नया अपडेट जारी, जानें अगले 7 दिन का वेदर
उन्होंने कहा कि अब बरसात लगातार आ रही है तो किसानों को अब खेती में सिंचाई के लिए पानी लगाने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए ही किसान अब अपनी फसल की सिंचाई करें. किसानों को बारिश के मौसम में फसलों में पानी नहीं लगाने की सलाह दी है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान मौसम का आकलन करने के बाद ही फसल की बिजाई करें.
Input: Vijay Kumar
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!