Haryana Police: दिल्ली की एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर बार-बार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. यह शर्मनाक वारदात हरियाणा के फरीदाबाद जिले की है, जहां एक कपड़ा कारोबारी के बेटे ने युवती की मासूमियत का फायदा उठाकर उसकी जिंदगी में डर और दर्द भर दिया.
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उसके माता-पिता का निधन हो गया था. वह दिल्ली में अकेली रहती थी और एक निजी कंपनी में नौकरी कर रही थी. शादी के उद्देश्य से उसने एक मैट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल डाला था. इसी साइट के माध्यम से उसकी पहचान फरीदाबाद निवासी युवक से हुई. बातचीत के दौरान दोनों को पता चला कि वे एक ही कॉलेज में पढ़े हैं, जिससे उनकी दोस्ती और गहरी हो गई। दोनों ने एक-दूसरे के नंबर भी एक्सचेंज किए. 24 अप्रैल को युवक का जन्मदिन था. इस मौके पर उसने युवती को पहली बार फरीदाबाद बुलाया. वह उसे कार में घुमाते हुए गांव नीमका के पास एक सुनसान जगह पर ले गया. वहां युवक ने पहले छेड़छाड़ की और जब युवती ने विरोध करते हुए पुलिस को फोन करने की कोशिश की, तो उसने उसका मोबाइल छीनकर बंद कर दिया. इसके बाद आरोपी ने कहा कि शादी तो होनी ही है, यह सब सामान्य बात है और फिर जबरदस्ती दुष्कर्म किया.
इसके अलावा बता दें कि इसके बाद भी आरोपी रुका नहीं. उसने 'सॉरी' कहकर युवती को बहलाया और फिर अगली मुलाकात में आगरा के एक होटल में भी दुष्कर्म किया. इस तरह युवक ने बार-बार शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक और मानसिक शोषण किया. जब पीड़िता ने शादी की बात दोहराई, तो आरोपी ने बात टालनी शुरू कर दी और यहां तक कि उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. थक-हारकर युवती ने बल्लभगढ़ महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़िए- CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान, होटल और डिस्को के लाइसेंस के लिए नगर निगम देगा परमिशन