trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02863929
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Masoom Sharma : हनुमान जी ने लंका जलाई थी तो क्या लोगों ने घर जला दिए? गाने बैन होने पर मासूम शर्मा का सवाल

Masoom Sharma Song Ban: हरियाणवी सिंगर ने कहा, गाने बैन होने पर दुख होता है. उन्होंने पूछा-चंद ही आर्टिस्ट पर क्यों बेन है. मैं सरकार को ब्लेम नहीं कर रहा हूं लेकिन सरकार को जो गाइड कर रहे हैं, वो गलत कर रहे हैं.

Advertisement
Masoom Sharma : हनुमान जी ने लंका जलाई थी तो क्या लोगों ने घर जला दिए? गाने बैन होने पर मासूम शर्मा का सवाल
Vipul Chaturvedi|Updated: Aug 01, 2025, 08:35 PM IST
Share

Haryana News : हरियाणा में गन कल्चर को बढ़ावा देने की बात कहकर सिंगर मासूम शर्मा के कई गानों को बैन किया गया है. इसके बाद चंडीगढ़ में लाइव शो के दौरान जब उन्होंने ‘चंबल के डाकू’ गाना गया तो पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इधर सीएम नायब सिंह सैनी भी कह चुके हैं कि जरूरत पड़ने पर गन कल्चर वाले गानों को रोकने के लिए कानून बनाया जाएगा. अब मासूम शर्मा ने कहा, चंडीगढ़ में शो के दौरान कुछ हुआ था. मेरे ऊपर आरोप लगाए गए कि मैंने बैन गाने गए, जबकि ऐसा नहीं है. मेरे गाने ऑफिशियल तरीके से बैन नहीं किए. सिर्फ यूट्यूब पर बैन किए हैं.

हरियाणवी सिंगर ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते कहा, यह मानसिकता गलत है गाने को एक प्रदेश में बैन कर दिया जबकि दूसरे में चल रहे हैं. इसी तरह कुछ कलाकारों के गानों पर प्रतिबंध लगाया और कुछ पर नहीं. उन्होंने कहा, पूरे देश के हिसाब से एक कानून लाना चाहिए कि यह बैन हो और यह न हो.  कलाकारों के साथ इस पर चर्चा होनी चाहिए.

जींद में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की हुई प्रेग्नेंट, मां-बाप पर मामला दर्ज, जानें वजह

समाज पर गन कल्चर वाले गानों के असर और उन पर प्रतिबंध को लेकर मासूम शर्मा ने पूछा- महाभारत-रामायण देखकर कितने लोगों ने लड़ाई लड़ी? हनुमान जी ने लंका जलाई थी तो क्या लोगों ने घर जला दिए. किसी भी झगड़े का कोई कारण होता है. उन्होंने सरकार से भी बात करने की कोशिश की लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो नेताओं के कान भरते हैं. मासूम ने कहा कि गाने बैन होने पर दुख होता है.

लोग जैसे गाने सुनना चाहते हैं, सुनाता रहूंगा 
मासूम ने पूछा- चंद ही आर्टिस्ट पर क्यों बेन है. गन कल्चर फिल्मों में भी नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार के फैसले से हरियाणा इंडस्ट्री का नुकसान होगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा, मैं सरकार को ब्लेम नहीं कर रहा हूं लेकिन सरकार को जो गाइड कर रहे हैं, वो गलत कर रहे हैं. मासूम ने कहा कि लोग जिस प्रकार के गाने सुनना चाहते हैं, मैं सुनाता रहूंगा.

बिग बॉस में जाने के सवाल पर मासूम बोले, मैं एग्रेसिव हूं 
मासूम शर्मा बिग बॉस में जाने वाले हैं, इस सवाल पर हरियाणवी सिंगर ने कहा, अभी 50-50 है. अभी चर्चा चल रही है. मेरी टीम बिग बॉस में जाने के लिए मनाकर रही है, क्योंकि वहां पर लड़ाई झगड़ा होता है. गाली गलौज होती है. मेरा नेचर थोड़ा एग्रेसिव भी है, इसलिए मेरी टीम नहीं चाहती कि मैं जाऊं. उन्होंने बताया कि हम बैन काफिला वर्ल्ड टूर की शुरुआत कर रहे हैं. बैन काफिला पर एक एल्बम भी आएगी. कई देशों में हम जाएंगे और इंडिया में भी हम बैन काफिला शो करेंगे. 

Ghaziabad में IB अधिकारी ने बहन संग किया सुसाइड, पुलिस के हाथ लगी डायरी

Read More
{}{}