Haryana News: मशहूर हरियाणवी सिंगर और रैपर राहुल यादव फाजिलपुरिया पर हाल ही में एक जानलेवा हमला हुआ है. सोमवार रात को गुरुग्राम के साउदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर उनकी गाड़ी पर फायरिंग की गई. इसको लेकर बताया जा रहा है कि यह हमला कथित रूप से 5 करोड़ रुपये के लेन-देन को लेकर हुआ है. इस हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर सुनील सरधानिया नाम के व्यक्ति ने ली है. वायरल वीडियो और पोस्ट में उसने दावा किया है कि फाजिलपुरिया ने उसके करीबी दीपक नांदल से 5 करोड़ रुपये लिए थे और सेलिब्रिटी बनने के बाद संपर्क पूरी तरह तोड़ दिया था. उसने फाजिलपुरिया को 1 महीने के अंदर पैसे लौटाने की चेतावनी दी है, वरना उसके जानकारों या रिश्तेदारों को निशाना बनाने की धमकी दी गई है. हालांकि, पुलिस ने इस वायरल पोस्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
एक आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि इस मामले में विशाल नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो सोनीपत के जाजल गांव का रहने वाला है. शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर फाजिलपुरिया की आवाजाही और ठहरने के जगहों की रेकी की थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी कई बार गुरुग्राम आकर अलग-अलग गेस्ट हाउसों में ठहरा और वारदात से पहले पूरी जानकारी जुटाई. फायरिंग के दिन भी उसने अपने साथियों को फाजिलपुरिया की लोकेशन के बारे में जानकारी दी थी, जिसके बाद हमला किया गया. पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
फाजिलपुरिया ने ऐसे बचाई जान
हमले के समय फाजिलपुरिया अपनी सफेद रंग की थार SUV में थे. जब उन्हें हमलावरों की गाड़ी से गोलियां चलती दिखीं, तो उन्होंने तेजी से गाड़ी भगाकर जान बचाई. इस हमले में वह बाल-बाल बच गए. पुलिस ने हमलावरों की गाड़ी का पता लगा लिया है और उसके मालिक से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार हर ईंट हर सुई की जांच करा ले, लेकिन जनता के लिए कुछ काम करके भी दिखाए
फाजलपुरिया का विवादों से भी रहा नाता
राहुल का नाम समय-समय पर विवादों में भी आया है. हाल ही में यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ सांपों के जहर के अवैध व्यापार से जुड़े मामले में भी उनका नाम सामने आया था. ED ने उनसे पूछताछ की थी, हालांकि कोई ठोस आरोप नहीं साबित हुआ. इसके अलावा, एक पुराने मर्डर केस में भी उनका नाम आया था, लेकिन कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने जननायक जनता पार्टी (JJP) के टिकट पर चुनाव भी लड़ा, जिसमें उन्हें तीसरे स्थान पर रहना पड़ा
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!