trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02827829
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Jind News: जींद में एड्स का खतरा बढ़ा, मरीजों की संख्या 3800 पार

Haryana: जींद में एड्स के मरीज बढ़ रहे हैं. इस समय सरकारी आंकड़ा 3800 को पार गया है. यदि गहनता से जांच की जाए तो आंकड़ा 10 हजार के पार भी हो सकता है.संदीप ने बताया कि एड्स एक वायरस है, जिससे इंसान की इम्युनिटी कम हो जाती है.

Advertisement
Jind News: जींद में एड्स का खतरा बढ़ा, मरीजों की संख्या 3800 पार
Zee Media Bureau|Updated: Jul 05, 2025, 06:18 PM IST
Share

Jind News: जींद में एड्स के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य विभाग सदमें में है. जींद में सरकारी आंकड़ा 3800 को पार गया है. यदि गहनता से जांच की जाए तो आंकड़ा 10 हजार के पार भी हो सकता है. इस एड्स जैसी घातक बीमारी का शिकार युवा ही नही, बुजुर्ग और बच्चे, महिलाएं भी है. नरवाना नागरिक अस्पताल के एड्स काउंसलर संदीप श्योकंद ने बताया कि जिला जींद में 3800 मरीज रजिस्टर है. नरवाना में भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, इसमे कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले युवा जो इंजेक्शन से नशा करते हैं. उनकी संख्या ज्यादा है. काला पीलिया और HIV एड्स के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

जिंद में मिले इतने मरिज
संदीप ने बताया कि एड्स एक वायरस है, जिससे इंसान की इम्युनिटी कम हो जाती है. यह बिना जांच के एड्स मरीज का खून चढ़ने से भी फेल सकता है. सेक्स के माध्यम से भी फैल सकता है. एड्स रोगी के साथ नशा करने के माध्यम से भी फेल सकता है. यह पुरुष द्वारा दूसरे व्यक्ति के साथ सेक्स करने के माध्यम से भी फैलता है, जींद में 3800 मरीज मिले हैं. 

कैसे बचा जा सकता है एड्स से
किसी अच्छे ब्लड बैंक से जरूरत पड़ने पर ही रक्त ले, जहां पर ब्लड की पूरी तरह जांच की सुविधा हो सके. मल्टीपल लोगों से सेक्स करने से बचे या कंडोम का यूज करें. इंजेक्शन लगवाने पर सिरिंज का प्रयोग केवल एक बार ही करें. एड्स का परमानेंट इलाज नही है, वायरस लोड को रखा जा सकता है. उसके लिए ARC सेंटर खोल रखा है. हरियाणा सरकार द्वारा मरीजों को 2250 रुपए हर महीने पेंशन भी दी जा रही है. सरकार द्वारा मरीज को दवाई मुफ्त में दी जाती है. दवाई खाने से वायरस लोड कम हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Muharram 2025: कब है मुहर्रम, मुस्लिम धर्मगुरु ने बताया ताजिया निकालने का सही तरीका

डॉ पाले राम ने बताया कि कुल मरीजो की संखया 3800 है
साल 2023-2024 में 306 नए मरीज आए थे. वहीं 2024-25 में 313 एड्स मरीज मिले थे. अप्रैल 2025 से अब तक 62 नए मरीज आ चुके हैं. प्रतिदिन एक मरीज के आने का आंकड़ा नज़र आ रहा है ।, इसका शिकार महिलाएं, बच्चे,युवा,बुजुर्ग दब है. HIV वायरस शरीर मे रोगों से लड़ने की क्षमता को कम कर देता है. इसके कारण कैंसर, टीबी का इंफेक्शन हो सकता है. HIV पॉजटिव का वायरस लोड ज्यादा है तो कोई भी बिमारी हो सकती है. दवाई लेने से वायरस लोड कम रहेगा और अन्य बीमारियों से बचा जा सकता है.

Input- GULSHAN

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}